आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
IIT कानपुर में  स्पोर्ट्स फेस्ट बना WWE का अखाड़ा.. कबड्डी प्लेयर्स ने एक दूसरे पर बरसाए लात घूंसे और कुर्सियां

IIT कानपुर के फेस्ट में जमकर भिड़े कबड्डी प्लेयर्स, लात-घूसों समेत एक-दूसरे पर बरसाईं कुर्सियां

स्पोर्ट्स

IIT कानपुर में  स्पोर्ट्स फेस्ट बना WWE का अखाड़ा.. कबड्डी प्लेयर्स ने एक दूसरे पर बरसाए लात घूंसे और कुर्सियां

स्पोर्ट्स//Uttar Pradesh /Kanpur :

IIT कानपुर के कैम्पस में एक एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट रविवार को एक WWE के अखाड़े में बदल गया। जिस तरह से WWE के खिलाड़ी कुर्सियों से एक-दूसरे पर हमला करते हैं वैसे ही कबड्डी के खिलाड़ी जमकर एक-दूजे पर बरसे। एक दूसरे पर कुर्सियों की कुर्सियां फेंक फेंक कर तोड़ी। अब इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। IIT कानपुर के एनुअल स्पोर्ट्स फेस्टिवल में तोड़फोड़ करने वाली इन टीमों के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया गया है।

IIT कानपुर में खेलने आईं दो कबड्डी की टीमों में भिड़ंत हो गई। इस घटना को देखने के बाद इंस्टीट्यूट ने दोनों कॉलेजों की टीमों को भविष्य में होने वाले इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स फेस्ट से बैन कर दिया है। सोशल मीडिया पर आपस में लड़ रहे इन स्टूडेंट्स का वीडियो सामने आया  है। खिलाड़ी एक दूसरे पर लात-घूंसों के साथ-साथ कुर्सियां भी बरसा रहे हैं। स्टूडेंट्स ने प्लास्टिक की कुर्सियों को फेंक फेंक कर के पुर्जे ही अलग कर दिए। लड़ने वाली टीमों में दिल्ली के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स शामिल थे।

हुआ ये था 

वायरल वीडियो IIT कानपुर का बताया जा रहा है जहा आजकल स्पोर्ट्स फेस्ट उद्घोष २०२३ की धूम मची हुई है । इसमें हिस्सा लेने देश भर से ४५० कॉलेजों से करीब २५०० से भी ज्यादा स्टूडेंट्स आये हुए हैं। बताया जा रहा है कि उद्घोष २०२३ के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी जिसमे  दिल्ली के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और फरीदाबाद के जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बीच मुकाबला चल रहा था कि अंकों  को लेकर  कहासुनी  हो गयी। विवाद  बढ़ते बढ़ते  मारपीट  में तब्दील हो गया 

 

खुद को बचाते हुए छात्राएं आईं नजर

एक्स पर एक वीडियो सामने आई है जिसमें इस लड़ाई का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। एक स्टूडेंट दूसरे स्टूडेंट के सिर पर चेयर मारते हुए नजर आ रहा है। कुछ सेकंड्स के बाद दूसरा स्टूडेंट कुर्सी को हवा में मारते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में छात्राएं खुद को बचती-बचाती वहां से निकलती हुई नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर कॉलेज फेस्ट WWE में तब्दील हो गया।

दोनों टीमों को किया गया बैन

Careers 360 पर IIT कानपुर ने एक स्टेटमेंट रिलीज की - हमारे ध्यान में आया है कि दो टीमों ने उद्घोष 23 में जमकर लड़ाई की। IIT कानपुर के एनुअल स्पोर्ट्स फेस्टिवल में तोड़फोड़ करने वाली इन टीमों के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया गया है। भविष्य में इन टीमों को दोबारा कभी IIT कानपुर के इवेंट में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। इन इंस्टीट्यूट्स को भविष्य में दोबारा ऐसा ना हो इसके लिए सख्त से सख्त एक्शन लेने की हिदायत दे दी गई है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments