आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
World Boxing championship 2023: बेटियों के कमाल पर बधाइयों का लगा तांता , लवलीना-निकहत ने भी गोल्ड जीत कर बढ़ाया मान

स्पोर्ट्स

World Boxing championship 2023: बेटियों के कमाल पर बधाइयों का लगा तांता , लवलीना-निकहत ने भी गोल्ड जीत कर बढ़ाया मान

स्पोर्ट्स/बॉक्सिंग/Delhi/New Delhi :

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन रविवार को पहले निकहत जरीन (nikhat zareen) और फिर लवलीना बोरगोहेन (lovlina borgohain) ने भी अपने-अपने भारवर्ग का स्वर्ण पदक जीता। पूरे चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत की झोली में चार स्वर्ण पदक डाल दिए है। इससे पहले शनिवार को स्टीवी बूरा और नीतू गंघस ने भी भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।

निकहत जरीन का यह लगातार दूसरा जबकि लवलीना का पहला वर्ल्ड चैंपियन खिताब है। 50 किग्रा वर्ग पहली बार हिस्सा ले रही निकहत ने खिताबी मुकाबले में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को 5-0 से मात दी। वहीं दो बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पारकर को 5 -2 से हरा दिया।

छा गयीं सोशल मीडिया पर 
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतने के बाद ये दोनों बॉक्सर सोशल मीडिया पर छा हुई है। देश का मान बढ़ाने वाली इन स्टार खिलाड़ियों को क्रिकेटर से लेकर एक्टर और राजनेताओं ने ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बधाई देने वालों में देश के पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पूर्व क्रिकेटर मिताली राज जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

रविवार को जैसे ही निकहत जरीन चैंपियन बनी पीएम नरेंद्र मोदी ने तुरन्त ट्वीट करते हुए इस चैंपियन को बधाई दी। साथ ही कहा कि निकहत एक शानदार चैंपियन हैं जिन्होंने देश को कई मौके पर देश का मान बढाया है। इसके बाद उन्होंने लवलीना को भी गोल्डन बधाई देते हुए कहा इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में लवलीना ने कमाल का खेला दिखाया है। भारत को उनकी जीत पर गर्व है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी खिलाड़ियों के गोल्ड मेडल के लिए की गई मेहनत की सरहाना की और उन्हें प्रेरणा बताया। साथ ही आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी।

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। बनर्जी ने ट्वीट किया, “एक असाधारण उपलब्धि! लवलीना बोरगोहेन, पूरे देश को आप पर गर्व है। IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 75 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। मैं आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”

इससे पहले बनर्जी ने निकहत जरीन को भी ट्विटर के माध्यम से जीत के लिए बधाई दी। बनर्जी ने ट्वीट किया, “भारत का तिरंगा फहराता रहेगा! निकहत ज़रीन, आप फिर से विश्व चैंपियन हैं! आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई।”

इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए दोनों चैंपियन को बधाई थी। अभिषेक ने ट्वीट कर कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई और इससे बड़ी खुशी देश को नहीं मिल सकती थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने चारो वर्ल्ड चैंपियंस की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि भारत की चैंपियन ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना दबदबा दिखाया।

बता दें कि 25 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने रविवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन का खिताब जीतकर जोरदार वापसी की। लवलीना,निकहत,नीतू गंघास,स्वीटी बूरा ने क्रमशः  75, 50, 48 और 81 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष पुरस्कार हासिल किया और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते ।
इसी के साथ ही मेजबान भारत ने गोल्ड मेडल के मामले में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की। भारत ने 2006 में भी अपनी मेजबानी में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था जिसमें देश के नाम कुल 8 पदक आए थे।
 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments