आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
Women's World Boxing Championships: निकहत की धमाकेदार शुरुआत; साक्षी, नूपुर और प्रीती भी आगे बढ़ीं

50 किलो भार वर्ग में मुक्केबाज निकहत ने शानदार जीत दर्ज की

स्पोर्ट्स

Women's World Boxing Championships: निकहत की धमाकेदार शुरुआत; साक्षी, नूपुर और प्रीती भी आगे बढ़ीं

स्पोर्ट्स/बॉक्सिंग/Delhi/New Delhi :

स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार जीत के साथ भारत की चुनौती की प्रभावशाली शुरुआत की, जबकि साक्षी चौधरी, नूपुर श्योराण और प्रीति ने भी जीत के साथ शुरुआत की।
 

तेलंगाना की 26 वर्षीय उत्साही मुक्केबाज, जिन्होंने इस्तांबुल में पिछले संस्करण में 52 किग्रा स्वर्ण पदक जीता था, ने अपने खिताब की रक्षा की मज़बूती से शुरुआत की, उन्होंने 50 किग्रा भार वर्ग ओपनिंग राउंड में आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) के फैसले के साथ अनाखानिम इस्माइलोवा को पछाड़ने में सिर्फ चार मिनट का समय लिया।

टूर्नामेंट के शुरू में ही मुकाबला खिताब की प्रबल दावेदार निकहत का था जिन्होंने घरेलू दर्शकों को निराश नहीं किया। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता निकहत ने अपनी प्रतिद्वंदी को परखने में थोड़ा समय लगाया लेकिन एक बार अजरबैजान की मुक्केबाज का खेल समझने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारतीय खिलाड़ी दूसरे दौर में अल्जीरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त रौमेसा बौआलम से भिड़ेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस मुक्केबाज को जानती हूं लेकिन मैं कभी उसके खिलाफ नहीं खेली हूं। मुझे खुशी है कि भारत की तरफ से पहला मुकाबला मैंने लड़ा और उम्मीद है कि मैं इसका अच्छा अंत करूंगी।’’

दिन के पहले मुकाबले में जरीन की दबदबे वाली जीत ने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की, जिसकी मेजबानी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ देश में रिकार्ड तीसरी बार कर रहा है। पहले दिन 2021 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता साक्षी चौधरी और नूपुर श्योराण ने भी अपने-अपने मैचों में 5-0 के समान अंतर से जोरदार जीत दर्ज की।

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments