आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
अब दुश्मन की खैर नही... LoC पर प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारियों तैनाती की मंजूरी दी रक्षामंत्री ने

LoC पर प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारियों की तैनाती को मंजूरी मिली

सेना

अब दुश्मन की खैर नही... LoC पर प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारियों तैनाती की मंजूरी दी रक्षामंत्री ने

सेना//Delhi/New Delhi :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नियंत्रण रेखा पर प्रादेशिक सेना की इंजीनियर रेजीमेंट के साथ महिला अधिकारियों की तैनाती के फैसले पर हरी झंडी दिखा दी है। इस बड़े कदम से टेरिटोरियल आर्मी की महिलाएं अब यूनिट्स और नियुक्तियों की एक विस्तृत श्रृंखला में अपने पुरुष समकक्षों की समान स्थितियों के तहत कार्य करेंगी और प्रशिक्षण देंगी। 

प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) ने 2019 से टीए में महिला अधिकारियों को कमीशन देना शुरू किया था। अब तक ये महिला अधिकारी इकोलॉजिकल टास्क फोर्स यूनिट्स, टीए ऑयल सेक्टर यूनिट्स और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में सेवा दे पाती थी।इस अवधि के दौरान मिले अनुभवों के आधार पर, रक्षा मंत्रालय की तरफ से टीए में महिला अधिकारियों के लिए और अधिक रोजगार का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

प्रादेशिक सेना नागरिक सैनिकों की सेना की अवधारणा पर आधारित है और अधिकारी नागरिक जीवन में लाभकारी रूप से कार्यरत रहते हुए बुनियादी सैन्य कौशल पर वार्षिक प्रशिक्षण से गुजरते हैं।
 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments