आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
आंखों में आंसू भरकर तानाशाह किम जोंग ने नॉर्थ कोरिया की महिलाओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा

राजनीति

आंखों में आंसू भरकर तानाशाह किम जोंग ने नॉर्थ कोरिया की महिलाओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा

राजनीति///Pyongyang :

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन मंगलवार रात देश की महिलाओं को संबोधित करते वक्त रो दिए। उन्होंने देश में गिरती जन्म दर को देखते हुए महिलाओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की गुहार लगाई। नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया कोरियन सेंट्रल टेलीविजन पर इसका वीडियो शेयर किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

11 साल में पहली बार राजधानी प्योंगयांग में हुई कॉन्फ्रेंस ऑफ मदर्स में किम के अलावा कई महिलाएं भी रोती नजर आ रही हैं। किम जोंग ने कहा- जब सभी माताएं यह समझ लेंगी कि कई बच्चों को जन्म देना देशभक्ति है, तभी एक शक्तिशाली समाजवादी देश बनाने का हमारा लक्ष्य आगे बढ़ पाएगा।
तानाशाह बोले- ज्यादा बच्चा पैदा करने वाली महिलाओं को मिलेगी सुविधाएं
तानाशाह ने समाज विरोधी व्यवहार को जड़ से उखाड़ने और उत्तर कोरिया के विकास में मदद करने के लिए माताओं को धन्यवाद भी दिया। किम ने मंगलवार को कहा कि कई बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को घर, खाना और मेडिकल फैसिलिटी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने उन माताओं के लिए सब्सिडी और इलाज में प्राथमिकता की भी बात कही, जिनके ज्यादा बच्चे हैं।
कम्यूनिस्ट मां के बिना कोरिया संभव नहीं
किम ने कहा- जब मुझे पार्टी और राज्य के काम से निपटने में कठिनाई होती है तो मैं भी हमेशा माताओं के बारे में सोचता हूं। किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरियाई महिलाओं से सतर्क मां, आभारी पत्नियां और दयालु बहू बनने की अपील की। उन्होंने कहा- जब तक कोई मां कम्युनिस्ट नहीं बनती, उसके लिए अपने बच्चों को कम्युनिस्ट के तौर पर पालना और अपने परिवार के सदस्यों को क्रांतिकारियों में बदलना नामुमकिन है।
नॉर्थ कोरिया में बर्थ रेट 1.6, ये अफ्रीकी देशों की तुलना में आधी
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एक गरीब देश के तौर पर नॉर्थ कोरिया में सिर्फ 1.6 जन्म दर है, जो बेहद कम है। ये अफ्रीकी देशों की तुलना में आधी है, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक एक जैसी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में जनसंख्या को बनाए रखने के लिए बर्थ रेट 2.1 तक पहुंचनी जरूरी है। कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर में लगे प्रतिबंध की वजह से इस देश को काफी दिक्कतें हुईं। यहां करीब 2.50 करोड़ लोग रहते हैं, जो भुखमरी से पीड़ित हैं।
महिलाओं के खिलाफ ज्यादा अपराध
इसके अलावा देश के नागरिकों और खास तौर पर महिलाओं के खिलाफ मानवाधिकार अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक, पेट्रिआर्कल सोसाइटी होने की वजह से नॉर्थ कोरिया में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के ज्यादातर मामले दर्ज ही नहीं होते हैं।
लोगों के हंसने-रोने और शॉपिंग पर भी रोक लगाई थी
तानाशाह किम जोंग इससे पहले भी ऐसे कई आदेश दे चुके हैं। 2 साल पहले किम जोंग ने अपने पिता और देश के पूर्व तानाशाह किम जोंग-इल की 10वीं बरसी पर लोगों के हंसने, शॉपिंग करने और शराब पीने पर रोक लगा दी थी। प्रतिबंध के 11 दिन के दौरान अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसका परिवार जोर से रो भी नहीं सकता था।
हॉलीवुड मूवी या सीरीज देखने पर बैन 
इसी साल मार्च में किम ने बच्चों के हॉलीवुड मूवी या सीरीज देखने पर बैन लगा दिया था। उन्होंने कहा था- अगर बच्चे हॉलीवुड मूवी या सीरीज देखते हैं तो उन्हें और उनके माता-पिता को जेल हो सकती है। इतना ही नहीं, उनके पेरेंट्स को 6 महीने के लिए लेबर कैंप में भेजकर मजदूरी कराई जाएगी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments