आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
दुनिया में अब घटेगी आबादी? वैज्ञानिकों का दावा- एक नया रूप लेगा पूरा विश्व

साइंस

दुनिया में अब घटेगी आबादी? वैज्ञानिकों का दावा- एक नया रूप लेगा पूरा विश्व

साइंस//Delhi/New Delhi :

बीते कुछ दशकों में दुनिया की आबाद तेजी से बढ़ी, इससे कई तरह की चिंताएं पैदा हुईं। खासतौर से दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले दो देशों- भारत और चीन में आबादी बड़ी समस्या बन गई। हालांकि आज के समय में आबादी बढ़ने की गति काफी कम हो गई है।

दुनिया की जनसंख्या करीब 56 साल बाद बढ़ना रुक जाएगी और फिर घटने लगेगी। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि 2080 में विश्व की जनसंख्या अपने सबसे चरम पर पहुंच जाएगी। 2080 में दुनिया में करीब 10.13 अरब लोग होंगे। इसके बाद जनसंख्या में गिरावट शुरू हो जाएगी। ऑस्ट्रिया की रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एप्लाइड सिस्टम्स एनालिसिस (आईआईएएसए) और विट्गेन्स्टाइन सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड ग्लोबल ह्यूमन कैपिटल ने इस महीने जनसंख्या के बारे में ये नए अनुमान जारी किए गए हैं। इससे पहले कुछ रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि विश्व की जनसंख्या 2070 में पीक पर होगी और 9.7 अरब तक पहुंच जाएगी।
साल 2070 तक दुनिया की आबादी चरम पर जाने के अनुमान से आईआईएएसए ने सहमति नहीं जताई है। आईआईएएसए के अनुसार, नवीनतम डेटासेट मृत्यु दर में कमी और उच्च-प्रजनन क्षमता वाले देशों में प्रत्याशित से धीमी प्रजनन क्षमता में गिरावट के कारण बाद में और उच्च जनसंख्या शिखर दर्शाता है। इससे से नतीजा निकलता है कि 2080 में दुनिया की जनसंख्या चरम पर पहुंचेगी।
2080 के बाद नीचे आएगी जनसंख्या
विट्गेन्स्टाइन सेंटर ह्यूमन कैपिटल डेटा एक्सप्लोरर ने देश, आयु, लिंग और शिक्षा स्तर के कारक के आधार पर जनसंख्या का ये अनुमान लगाया है। जो कहता है कि 2080 में 10.13 अरब के शिखर पर पहुंचने के बाद जनसंख्या घटनी शुरू होगी और 2100 तक ये 9।88 अरब तक आ जाएगी। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगले 30 साल में 60 फीसदी से अधिक आबादी के पास उच्च-माध्यमिक शिक्षा होगी।
अमेरिका में अगले 30 वर्षों में जनसंख्या वृद्धि धीमी
आईआईएएसए के मुताबिक, आने वाले सालों में औसतन जनसंख्या आज की तुलना में बहुत बेहतर शिक्षित होगी क्योंकि युवा समूह लगभग हर जगह पुराने लोगों की तुलना में बेहतर शिक्षित हैं। विट्गेन्स्टाइन सेंटर के अनुमान के अनुसार 2080 तक अमेरिकी जनसंख्या 404 मिलियन से ऊपर होगी। अमेरिकी कांग्रेस के बजट कार्यालय के अनुसार, अमेरिका में अगले 30 वर्षों में जनसंख्या वृद्धि धीमी होने की उम्मीद है क्योंकि प्रजनन दर और 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र की जनसंख्या युवा आयु समूहों की वृद्धि से अधिक है। अमेरिका की जनसंख्या वर्तमान में 2024 में 342 मिलियन है और अगले 30 वर्षों में बढ़कर 383 मिलियन होने का अनुमान है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments