आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
क्या फोन चार्जर को सॉकेट में लगाकर छोड़ देने से भी आएगा बिल? 100 में से 100 लोग नहीं जानते होंगे इसका जवाब

फोन चार्जर

गैजेट्स

क्या फोन चार्जर को सॉकेट में लगाकर छोड़ देने से भी आएगा बिल? 100 में से 100 लोग नहीं जानते होंगे इसका जवाब

गैजेट्स//Delhi/New Delhi :

ज्यादातर बार हमने देखा है कि हम फोन को तो चार्जर से निकाल देते हैं लेकिन चार्जर को सॉकेट में लगा हुआ छोड़ देते हैं। लेकिन,क्या आपने सोचा है कि ऐसा करने से बिजली की खपत होती है और चार्जर पर कोई असर होता है?

स्मार्टफोन की बिना आज के समय में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। फोन एंटरटेनमेंट के साथ-साथ हमारी जरूरत भी बन गया है। जब भी हम ज्यादा समय के लिए बाहर जा रहे होते हैं, तो फोन को जरूर चेक कर लेते हैं कि चार्ज तो है न! यही वजह है कि हम में कई लोगों को फोन को हर समय चार्ज पर लगा देने की भी आदत हो जाती हैं। स्मार्टफोन की बिना आज के समय में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। फोन एंटरटेनमेंट के साथ-साथ हमारी जरूरत भी बन गया है। जब भी हम ज्यादा समय के लिए बाहर जा रहे होते हैं तो फोन को जरूर चेक कर लेते हैं कि चार्ज तो है न। यही वजह है कि हम में कई लोगों को फोन को हर समय चार्ज पर लगा देने की भी आदत हो जाती है।
हम सबने अपने आसपास नोटिस किया होगा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं कि थोड़ा भी फोन डिस्चार्ज होता है तो चार्ज पर लगा देते हैं। खूब चार्जिंग करने पर फोन को तो नुकसान हैं ही, लेकिन चार्जर भी इस चीज से नहीं छूटा है।
हम में से 99 फीसदी लोग फोन को चार्जर से निकाल तो लेते हैं, लेकिन चार्जर को वैसे ही बोर्ड में लगा हुआ प्लग इन छोड़ देते हैं। आप खुद ही सोचिए कि ऐसे कितने लोग होंगे, जो फोन को पहले चार्जर से निकालते हैं, फिर चार्जर भी स्विच बोर्ड से निकाल कर अलग रखते हैं।
जी हां, यकीनन न के बराबर ही लोग होंगे जो कि ऐसा करते होंगे। एनर्जी सेविंग ट्रस्ट के मुताबिक, प्लग-इन किया गया कोई भी स्विच ऑन चार्जर बिजली का इस्तेमाल करेगा। भले ही डिवाइस कनेक्टेड हो या न हो. इससे उत्पादित बिजली की मात्रा में केवल कुछ यूनिट खर्च होते हैं, लेकिन यह चार्जर के लाइफ को धीरे-धीरे कम कर देता है।
फोन बैटरी की लाइफ होती है खराब 
फोन को बार-बार चार्ज करने से इसके बैटरी की लाइफ पर असर पड़ता है। यही वजह है कि फोन बैटरी के लिए 40-80 रूल को फॉलो करने के लिए कहा जाता है। ऑप्टिमाइज बैटरी लाइफ के लिए, आपका फोन कभी भी 40 प्रतिशत से कम या 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज नहीं होना चाहिए। कई बार लोग फोन को अलग-अलग चार्जर से चार्ज कर लेते हैं लेकिन ये किसी भी बैटरी के लिए सही नहीं होता है। फोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments