आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान तो सहवाग ने दिखाया आइना- सूद समेत लौटाना... पाक प्रधानमंत्री को भी नहीं छोड़ा

स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान तो सहवाग ने दिखाया आइना- सूद समेत लौटाना... पाक प्रधानमंत्री को भी नहीं छोड़ा

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Delhi/New Delhi :

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को उसके खेल और इन आरोपों के लिए आईना दिखाया है।

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। मौजूदा वर्ल्ड कप ना सिर्फ पाकिस्तान के खराब खेल के लिए याद किया जाएगा, बल्कि उसके ऊलजलूल आरोपों के लिए भी, जो उसने भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी पर लगाए। भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को उसके खेल और इन आरोपों के लिए आईना दिखाया है। वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें पाकिस्तान की खामियां गिनाई गई हैं।
क्या लिखा है सहवाग ने
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ’21वीं सदी में 6 वनडे वर्ल्ड कप हो चुके हैं। इन 6 वर्ल्ड कप में हम सिर्फ एक बार 2007 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। जबकि 6 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर, पाकिस्तान इस दौरान सिर्फ एक बार सेमीफाइनल (2011) के लिए क्वालीफाई कर सका और वे आईसीसी और बीसीसीआई पर गेंद और पिच बदलने का हास्यास्पद आरोप लगा रहे हैं।’
पाकिस्तान के पीएम पर भी सीधा वार
वीरेंद्र सहवाग यहीं नहीं रुकते। वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हैं। सहवाग लिखते हैं, ‘जब हम उन्हें हराने के बावजूद किसी अन्य टीम से हार जाते हैं तो उनके प्रधानमंत्री हमारा मजाक उड़ाते हैं। यहां पहुंचने पर उनके खिलाड़ी हमारे सैनिक का मजाक उड़ाने के लिए हैदराबाद में चाय पीते हुए तस्वीरें पोस्ट करते हैं। पीसीबी चीफ हमारे देश को दुश्मन मुल्क कहते हैं। और इसके बावजूद अपनी नफरत के बदले प्यार की उम्मीद करते हैं।’
सूद समेत लौटाना ही मेरा तरीका...
वीरेंद्र सहवाग ‘प्रीचिंग क्लास’ को भी टारगेट करते हैं। सहवाग लिखते हैं, ‘जो उपदेश देते हैं, वे जान लें कि यह दोतरफा रास्ता है। जो लोग हमारे साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, हम उनके साथ बहुत अच्छे हैं। और जो ऐसा व्यवहार करे तो सही मौके पर सूद समेत लौटाना ही मेरा तरीका है। मैदान पर भी और मैदान के बाहर भी।’

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments