आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
पूरा किराया माँगा तो रेत दिया कंडक्टर का गला ; आरोपी लारेब हाशमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , पूरे देश में सनसनी

पूरा किराया माँगा तो रेत दिया कंडक्टर का गला ; आरोपी लारेब हाशमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्राइम

पूरा किराया माँगा तो रेत दिया कंडक्टर का गला ; आरोपी लारेब हाशमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , पूरे देश में सनसनी

क्राइम //Uttar Pradesh /Prayagraj :

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बी-टेक के एक छात्र ने इंजीनियरिंग कॉलेज के बस कंडक्टर की गर्दन धारदार हथियार से काट दी है। घटना से पूरे देश में सनसनी फ़ैल गयी है ,आरोपित छात्र का नाम लारेब हाशमी है, जिसे पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हाशमी के पैर में पुलिस की गोली लगी है।भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि, UP पुलिस ने पर्याप्त इलाज करवा दिया है। मुठभेड़ में गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुआ है।  डाक्टरों के अनुसार जान बच भी गई तो अपने पैरों पर चलने के काबिल नहीं बचेगा। वहीं कंडक्टर की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

किराये को लेकर हुआ था विवाद 

बस ड्राइवर इसे किराए को लेकर हुआ विवाद बता रहे हैं। गंभीर रूप से घायल हरकेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना शुक्रवार (24 नवंबर 2023) की है।हालाँकि अपना वीडियो वायरल करके लारेब हाशमी ने कंडक्टर हरकेश विश्वकर्मा पर हमले की वजह उनके द्वारा किया गया इस्लाम का अपमान बता कर सही ठहराने और सफाई देने की कोशिश की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला प्रयागराज जिले के यमुना पार इलाके में थाना औद्योगिक क्षेत्र का है। शुक्रवार को प्रयागराज के शांतिपुरम फाफामऊ से नैनी के रेमंड जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में हुई है  इस बस को ड्राइवर मंगला प्रसाद यादव चला रहे थे जबकि कंडक्टर के तौर पर 24 वर्षीय हरकेश विश्वकर्मा मौजूद थे। इसी बस में यूनिटेड इंजीनिरिंग कॉलेज में बी-टेक फर्स्ट ईयर का 20 वर्षीय छात्र लारेब हाश्मी भी सवार हुआ। बस चलने के थोड़े समय बाद कंडक्टर ने हाशमी से भाड़ा माँगा। ड्राइवर मंगला प्रसाद के मुताबिक किराया कम ज्यादा-होने के मुद्दे पर हाशमी और कंडक्टर में विवाद हो गया।

चापड़ से किए ताबड़तोड़ वार

कुछ ही समय की बहस के बाद जब बस लारेब हाशमी के कॉलेज गेट पर पहुँची, तब उसने अपने बैग में छिपा हुआ चापड़ (धारधार हथियार) निकाल लिया। उसने सबके आगे ही कंडक्टर हरकेश पर ताबड़तोड़ वार किए। हमले के दौरान खासतौर पर कंडक्टर की गर्दन को निशाना बनाया गया।

अचानक हुए इस हमले से बाकी सवारियाँ दहशत में आ गईं। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले आरोपित अपने कॉलेज के गेट से अंदर घुस गया। बस कंडक्टर मंगला प्रसाद ने कुछ सहयोगियों के साथ हरकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया।फिलहाल कंडक्टर हरकेश की हालत गंभीर है। उनका इलाज स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है।

पुलिस पर भी किया हमला

वहीं मामले की सूचना पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू की। उसे चांडी बंदरगाह के पास गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में चापड़ बरामद करने के लिए उसे ले जाने के दौरान उसने छिपा कर रखी एक बंदूक से पुलिस पर हमला किया।

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि, कंडक्टर पर हमला करने के बाद ही आरोपी धार्मिक नारे लगाते हुए चापड़ लहराकर लोगों को डराते हुए भाग निकला। वहीं घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने छात्र को घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर चांडी बंदरगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया है। सतकर्ता की वजह से इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। आरोपित हाश्मी को काबू करने के लिए आत्मरक्षा में चली गोली उस के पैर में लगी और वो घायल हो गया। फ़िलहाल लारेब का इलाज भी अस्पताल में करवाया जा रहा है।

वायरल वीडियो में बताया इस्लाम का अपमान
इस घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो आरोपित लारेब हाशमी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आरोपित इस्लामी वेशभूषा में दिख रहा है और अपने द्वारा किए गए हमले की वजह इस्लाम का अपमान बता रहा है।वीडियो की शुरुआत में हाशमी ने कहा, “अस्सलाम वाले कुम रहमतुल्लाह बरकात हु। वो मुसलमानों को गाली दे रहा था। हजरत ए खालिद बिन वलीद रज़ी अल्लाह ताला अन्हु की बरकत से मैंने उस हरामजादे को मारा है। इंशाअल्लाह वो बचेगा नहीं। इंशाअल्लाह वो मरेगा।”

पिता बेचता है मुर्गियां 
लारेब मूलतः प्रयागराज के ही सोराँव इलाके का रहने वाला है। उसका अब्बा मुर्गी बेचता है।इसी वीडियो में आरोपित ने आगे कहा, “यहाँ से फनाज तक, पूरी दुनिया तक ये गरीब नवाज की दर का कुत्ता पैगाम दे रहा कि जिसने हुजूर के खिलाफ बात की है, लब्बैक या रसूलअल्लाह हम जिएँगे आपके लिए, मरेंगे आपके लिए। इंशाअल्लाह मार देंगे। तो ये रसम है कि हुकूमत मोदी की है योगी की है, नहीं हमारे दिलों पर राज सिर्फ मुस्तफा का चलता है। इंशाअल्लाह अंतरिम मारेंगे।”

इसी के साथ हमलावर कई बार लब्बैक का नारा लगाता है। वो बाकी मुस्लिमों से जान और माल हुजूर के लिए कुर्बान करने की भी अपील करता है। newsthikana इस कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। DCP यमुनापार के मुताबिक मामले की जाँच की जा रही है। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments