आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
धो डाला...!!! भारत ने पाकिस्तान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 4-0 से रौंदा

स्पोर्ट्स

धो डाला...!!! भारत ने पाकिस्तान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 4-0 से रौंदा

स्पोर्ट्स/हॉकी/Tamil Nadu/Chennai :

भारत-पाकिस्तान मैच के साथ ही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लीग राउंड का अंत हुआ। अब पहले सेमीफाइनल में भारत की टक्कर जापान से होगी तो मलेशिया और साउथ कोरिया दूसरे सेमीफाइनल में टकराएंगे।

भारतीय हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को न सिर्फ 4-0 से धूल चटाई बल्कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भी कर दिया। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले क्वार्टर से मेजबान भारतीय टीम का पलड़ा भारी था। भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत या फिर हार की सूरत में दो से ज्यादा गोल नहीं खाने थे, लेकिन ऐसा हो न सका।
पाकिस्तान को 4-0 से हराया
पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरममप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया। छह टीमों के टूर्नामेंट में भारत टॉप पर रहा, लेकिन इस हार ने पाकिस्तान को पांचवें स्थान पर धकेल दिया। इस तरह पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गया। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। मैच में मेजबान टीम के लिए जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह ने एक-एक गोल किया।
भारत की लाइनअप 
कृष्ण बहादुर पाठक, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, सुखजीत सिंह।
पाकिस्तान की लाइनअप 
अकमल हुसैन, एहतिशाम असलम, अकील अहमद, अरशद लियाकत, अब्दुल राणा, अब्दुल हन्नान, जिक्रिया हयात, उसामा बशीर, उमर भुट्टा, मुहम्मद सुफियान खान, अफराज।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीम का रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान दोनों ही साइड का नाम टूर्नामेंट की सफल टीमों में आता है। दोनों पड़ोसी मुल्कों ने तीन-तीन बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments