आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
नन्हे शावकों को बाघिन संग टहलते देख पर्यटक हुए रोमांचित ; देखें वायरल वीडियो

नन्हे शावकों को बाघिन संग टहलते देख पर्यटक हुए रोमांचित

पर्यटन

नन्हे शावकों को बाघिन संग टहलते देख पर्यटक हुए रोमांचित ; देखें वायरल वीडियो

पर्यटन//Uttar Pradesh /Lucknow :

उत्तर प्रदेश के गोवा कहे जाने वाले पीलीभीत में टाइगर रिजर्व है जो कि अनुकूल वातावरण में वन्यजीव लगातार फल-फूल रहे हैं। ऐसे में वन्य अधिकारीयों ने एक टाइगर फॅमिली का वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख कर वन्यजीव प्रेमी काफी खुश हो रहे हैं। 

जानकारों की मानें तो टाइगर को सरवाइव करने के लिए जिस तरह के लैंडस्केप की ज़रूरत होती है पीलीभीत टाइगर रिजर्व ठीक वैसा ही जंगल है. यही कारण है कि बीते कुछ सालों में संरक्षण पर जोर देने के परिणाम स्वरूप यहां बाघों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसका अंदाज़ा इन बेख़ौफ़ टाइगर परिवार को देख कर लगाया जा सकता है। 

 

क्यों प्रसिद्ध है पीलीभीत टाइगर रिज़र्व 
यह 127 से अधिक जानवरों, 326 पक्षियों की प्रजातियों और 2,100 फूलों के पौधों का निवास स्थान है। यह कई जल निकायों के साथ उच्च साल के जंगलों, वृक्षारोपण और घास के मैदानों का मोज़ेक है। जंगल असंख्य जंगली जानवरों का घर हैं जिनमें लुप्तप्राय बाघ, दलदली हिरण, बंगाल फ्लोरिकन, हॉग हिरण, तेंदुआ आदि शामिल हैं।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments