आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
दारा सिंह के निधन के बाद शैंपेन पीकर जश्न मना रहे थे बेटे विंदू दारा सिंह !

मनोरंजन जगत

दारा सिंह के निधन के बाद शैंपेन पीकर जश्न मना रहे थे बेटे विंदू दारा सिंह !

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

एक्टर दारा सिंह ने कई फिल्मों में काम किया और वे साथ में पहलवानी भी करते थे। उनके निधन से पूरा देश शोक में था और उनके बेटे विंदू दारा सिंह अपने पिता की मौत के बाद शैंपेन पीकर जश्न मना रहे थे। तभी अमिताभ बच्चन वहां आए और चौंक गए। 

पहलवान और एक्टर दारा सिंह रामानंद सागर की ‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका के लिए जाने जाते हैं। उनक निधन 2012 में 83 वर्ष की आयु में हो गया था। दिवंगत एक्टर के बेटे विंदू दारा सिंह ने हाल ही में उस समय का एक किस्सा शेयर किया और कहा कि उनके बाद पिता की मृत्यु के बाद, उन्होंने शैंपेन पीकर उनके जीवन और विरासत का जश्न मनाने का फैसला किया। हालांकि, जब अमिताभ बच्चन वहां आए, तो वो सबकुछ देखकर चौंक गए।
पिता की अंतिम इच्छा का सम्मान
विंदु दारा सिंह ने कहा, ‘मेरे पिताजी ने कहा था, जब मैं मरूं तो मेरी जिंदगी का जश्न मनाना, रोना मत।’ दिग्गज एक्टर की मौत के बाद, उनका परिवार शोक मनाने के लिए एकट्ठा हुआ। विंदू ने कहा, ‘रात को पूरा परिवार वहां था, बहनें, बहनोई सब। हमने सोचा पिताजी ने कहा है कि मेरी जिंदगी का जश्न मनाओ। इसलिए सभी को अलविदा कहने के बाद, हमने शैंपेन पीना शुरू कर दिया, हमने पार्टी करना शुरू कर दिया और ‘टू डैड, टू डैड’ कहना शुरू कर दिया।’
अमिताभ की एंट्री से हुए सब हैरान
जब वे जश्न मना ही रहे थे, तभी घंटी बजी और विंदू यह देखकर चैंक गए कि दरवाजे पर अमिताभ बच्चन थे। उन्होंने कहा, ‘दरवाजे की घंटी बजती है और हम देखते हैं कि यह अमिताभ बच्चन हैं। वह वहां शोक व्यक्त करने आये थे। उन्होंने सोचा होगा कि यहां क्या हो रहा है? अमिताभ बच्चन ने सफेद कपड़े पहने हुए थे और पूरे दिन शूटिंग करने के कारण वह रात को आए थे।’
चौंक गए थे अमिताभ बच्चन भी
विंदू ने आगे याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने पूछा क्या हो रहा है?’ मैंने कहा ‘पिताजी ने हमें उनकी जिंदगी का जश्न मनाने के लिए कहा था।’ उन्होंने अंगूठा ऊपर करके पूछा कि मां कहां हैं? मैंने उन्हें उनकी ओर इशारा किया। वह मां के पास जाकर बैठ गए लेकिन वह हमें देखकर चौंक गए थे।’
अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने किया था ट्वीट
2012 में जब दारा सिंह का निधन हुआ तो अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘दारा सिंह जी का आज सुबह निधन हो गया। एक महान भारतीय और बेहतरीन इंसानों में से एक... उनकी प्रतिष्ठित उपस्थिति का एक पूरा युग चला गया।’ उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट किया, ‘दारा जी का निधन। शरारत में उनके साथ काम करने का सम्मान मिला। सबसे सज्जन और दयालु आदमी। सचमुच उनकी याद आएगी। वह हमेशा बहुत प्यार करते थे और बेहतरीन तरीके से गले लगाते थे। याद है जब पापा मर्द की शूटिंग कर रहे थे तो उनसे पहली बार मुलाकात हुई थी। वह एकमात्र इंसान थे जिन्हें हवाई जहाज से भी नहीं खींचा जा सकता था।’

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments