आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
विक्की-सारा इन राजस्थान: चूल्हे पर सेंकी रोटियां, राजस्थानी गानों पर नाचे

मनोरंजन जगत

विक्की-सारा इन राजस्थान: चूल्हे पर सेंकी रोटियां, राजस्थानी गानों पर नाचे

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Rajasthan/Ajmer :

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रचार के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दोनों रविवार शाम अजमेर के गांव रामसर में 185 लोगों वाले मोहनलाल माली के परिवार से मिले। 

रामसर में पहुंचे बाॅलीवुड एक्टर्स विक्की कौशल और सारा अली खान को देखकर मानों करंट सा दौड़ गया। इस दौरान दोनों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। इन दोनों ने अपनी फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ देखने के लिए राजस्थानी भाषा में लोगों से हाथ जोड़कर अपील भी की। दोनों ने इस परिवार की महिलाओं के साथ रसोई में चूल्हे पर रोटियां सेंकी। रोटी और भिंडी की सब्जी खाई। राजस्थानी गानों पर जमकर डांस किया।
कुछ इस अंदाज में हुई बातें
सारा ने महिला से पूछा- खाने में क्या बनाया?
महिला- रोटी और भिंडी की सब्जी।
सारा- भिंडी की सब्जी मेरी फेवरेट है।
विक्की कौशल- परिवार में कितने लोग हैं?
महिला- 185 हैं।
विक्की कौशल- कितनी रोटी बनाते हैं?
महिला - 25 किलो आटे की।
विक्की कौशल- 25 किलो!
महिला- हां, 25 किलो।
विक्की कौशल- कितने बजे उठकर खाना बनाना शुरू करते हो?
महिला- सुबह चार बजे उठते हैं।
विक्की कौशल- घर में इतने सारे लोग हैं, नाम याद रहते है या नहीं?
महिला- नाम याद हो जाते हैं।
विक्की कौशल- अगर डेढ़ सौ से ज्यादा लोग है तो आधा साल तो जन्म दिन मनाने में बीत जाता होगा।
महिला- हां, सब एक साथ रहते हैं। मनाते हैं।
विक्की कौशल- एक सीक्रेट पूछ रहा हूं,अगर झगड़ा होता है तो जगह कहां मिलती है।
महिला- सबके सामने ही हो जाता है। कुछ देर बाद आपस में मान भी जाते हैं।
विक्की कौशल- इतने लोगों का फायदा भी यही है। ज्यादा देर झगड़ा चलता नहीं है। झगड़ने वाले दो लोग होते हैं, समझाने वाले सौ लोग।
सारा अली खान- फिल्में देखते हो क्या आप लोग?
महिला- थिएटर गांव में नहीं है। टीवी पर जब आती है तो देखते हैं। काफी टाइम से सिनेमा हॉल नहीं गए।
विक्की कौशल- आपसे बात कर बहुत अच्छा लगा। मजा आ रहा है।
महिला- थाने देखकर मुझे भी मजो आ रियो है।
विक्की कौशल- दो जून को मेरी पिक्चर आ रही है, जरा हटके, जरा बचके, देखनी है। इसे आपकी भाषा में बोल कर बताओ।
महिला- दो जून न म्हारी पिक्चर आ रही है, सिनेमा घर मं जाकर देख लिज्यो।
विक्की कौशल- सारा अली खान (दोनों एकसाथ) - 2 जून को हमारी पिक्चर आ रही है, जरा हटके, जरा बचके, जाकर सिनेमा घर में पिक्चर देख लीज्यो, राम राम।
सारा बोलीं- ऐसा परिवार नहीं देखा।
मीडिया से हुए रूबरू
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, हमारी फिल्म जरा हटके, जरा बचके 2 जून को आ रही है। यहां इस परिवार को देखकर वापस अहसास हुआ कि परिवार में कितना प्यार है। इस पूरे परिवार में इतने लोग हैं, ऐसा परिवार मैंने कभी नहीं देखा। बस प्यार के साथ आप लोग आइए और हमारी पिक्चर देखें।
जियारत करने पहुंचीं सारा
इसके पहले दोपहर 4 बजे सारा अजमेर दरगाह जियारत करने पहुंची थीं। यहां सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। दरगाह जियारत के बाद सारा और विक्की कौशल दोनों 185 लोगों के परिवार से मिलने रामसर गांव पहुंचे।
2 जून को रिलीज हो रही फिल्म
विक्की लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित ‘जरा हटके, जरा बचके’ में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा विक्की कौशल के पास मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी है। रॉनी स्क्रूवाला निर्मित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments