आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने मांगे 1061 पदों पर आवेदन

एजुकेशन, जॉब्स और करियर

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने मांगे 1061 पदों पर आवेदन

एजुकेशन, जॉब्स और करियर/सरकारी/Delhi/Jaipur :

DRDO CEPTAM 2022: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में बंपर भर्ती की जा रही है. इच्छुक कैंडिडेट्स पूरी डिटेल के लिए डीआरडीओ की वेबसाइट www.drdo.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 7 नवंबर से 7 दिसंबर तक किए जा सकते हैं। अनुसंधान और विकास संगठन-सेप्टम स्टेनोग्राफर सहित 1061 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

 

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही शानदार मौका है. दरअसल, डीआरडीओ (Defense Research and Development Organization) में बंपर भर्ती की जा रही है. डीआरडीओ के सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. रक्षा अनुसंधान और विकास संठन (डीआरडीओ) कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (सेप्टम) ने एडमिन एंड एलाइड (ए एंड ए) कैडर के तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड-I, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (इंग्लिश टाइपिंग), कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, सहित ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 1061 पदों को भरा जाएगा। इनमें से सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एसटी और एससी अभ्यर्थियों के लिए क्रमशः 679, 67, 204, 40और 71 पद हैं।

दिसंबर अंतिम तिथि

10वीं पास से लेकर संबंधित स्ट्रीम में मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी drdo.gov.in पर लॉगिन कर 7 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष को 100 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments