आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
9 साल में तीन गुना... तो क्या 2 लाख के भाव पर पहुंचेगा सोना?

बिजनेस

9 साल में तीन गुना... तो क्या 2 लाख के भाव पर पहुंचेगा सोना?

बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :

सोने की कीमतें बढ़कर 74 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच रही हैं। इन्हें तीन गुना होने में करीब 9 साल का वक्त लगा है। मौजूदा लेवल से बढ़ोतरी कीमत 2 लाख रुपये होने में कितना समय लग सकता है!

हाल के कुछ समय में सोने के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। ईरान-इजरायल टेंशन के बीच सोने में यह बढ़ोतरी किसी अन्य एसेट क्लास के मुकाबले कहीं ज्यादा है। भारत में सोने का आकर्षण काफी पुराना है। आभूषणों और जेवरों के अलावा खराब समय के लिए भी लोग इसे रखते हैं। सोना धीरे-धीरे 74,000 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। 
18 अप्रैल को कीमतें 73,477 रुपये तक पहुंच गई थीं। सोने को लगभग तीन गुना होने और यहां तक पहुंचने में 9 साल से ज्यादा का समय लगा। साल 2015 में कीमत 24,740 रुपये थी। मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ोतरी सोने को 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल से ऊपर पहुंचा देगी। लेकिन ऐसा कब तक हो सकता है?
इसके पहले 2006 में 8,250 रुपये से 9 साल से ज्यादा समय में सोने की कीमत तीन गुना हो गई थी। 1987 में सोने की कीमत 2,570 रुपये प्रति 10 ग्राम से तीन गुना होने में लगभग 19 साल लग गए थे। इस साइकिल से पहले पीली धातु को तिगुना होने में लगभग 8 साल और 6 साल का समय लगा था।
2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव कब?
मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ोतरी से सोना 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच जाएगा। लेकिन, अहम सवाल यह है कि इस बार कीमत तीन गुना होने में कितना समय लगेगा। ऐसा माना जाता है कि सोने की कीमतें तब ज्यादा बढ़ती हैं, जब दुनिया के किसी कोने में कोई बड़ा संघर्ष होता है या जब कोई अनिश्चितता होती है। लिहाजा, कीमतें इस बात से प्रभावित होंगी कि मौजूदा मसले कैसे सामने आते हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार प्रमुख वैश्विक परिवर्तन जैसे भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक संकट सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं। इससे अपेक्षाकृत कम अवधि में कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। हाल के 5 सालों में रुपये में कमजोरी के साथ भू-राजनीतिक मसले और महामारी भी देखी गई है। इन सभी ने मिलकर सोने को करीब तीन साल में 40,000 रुपये से 70,000 रुपये तक पहुंचा दिया है। यह 75 प्रतिषत बढ़ोतरी को दर्शाता है। 
हाल के रुझानों को देखते हुए यह संभावना है कि सोने की कीमतें अगले 7-12 साल में 2 लाख रुपये तक पहुंच जाएं। वहीं, कुछ जानकार तो यह भी मानते हैं कि कीमतों तीन गुना होने में सिर्फ 6 साल का वक्त लग सकता है। इसकी वजह बढ़ती अनिश्चितता है। यहां पर यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सोने की कीमतें कई फैक्टरों से प्रभावित होती हैं। इसलिए भविष्य में कीमतें कैसे बढ़ेंगी, इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments