आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
संसद में घुसपैठ करने वालों के पास था प्लान ‘ए’ और ‘बी’, मास्टरमाइंड ललित झा का खुलासा

क्राइम

संसद में घुसपैठ करने वालों के पास था प्लान ‘ए’ और ‘बी’, मास्टरमाइंड ललित झा का खुलासा

क्राइम //Delhi/New Delhi :

संसद सुरक्षा चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनके पास दो प्लान थे। अगर एक प्लान फेल होता तो वो दूसरे प्लान के तहत संसद में घुसपैठ करते।

संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में बीते गुरुवार की रात को कर्तव्य थाने में सरेंडर करने वाला मुख्य आरोपी ललित झा ने पुलिस की पूछताछ में नई जानकारी दी है। ललित ने पुलिस को बताया कि लोकसभा में घुसपैठ करने के लिए अगर उनका मेन प्लान फेल हो जाता तो उनके पास प्लान बी भी था। झा ने बताया कि अगर, किसी कारण से, प्लान ए के तहत नीलम और अमोल को संसद भवन के पास पहुंचना था, अगर वो इसमें फेल होते तो महेश और कैलाश दूसरी तरफ से संसद के पास पहुंचते और फिर मीडिया के सामने स्मोक क्रैकर्स का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी करते।

चूंकि महेश और कैलाश गुरुग्राम में विशाल शर्मा उर्फ विक्की के घर तक नहीं पहुंच सके, जहां पूरा ग्रुप रह रहा था। इसलिए अमोल और नीलम को किसी भी कीमत पर संसद के बाहर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था। 2001 के संसद आतंकी हमले की बरसी पर बुधवार को एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में, सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए, कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए, लेकिन बाद में उन्हें सांसदों और सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। लगभग उसी समय, अमोल और नीलम ने चिल्लाते हुए स्मोक क्रैकर्स का इस्तेमाल करते हुए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

आरोपियों के पूरे ग्रुप ने प्लान ए को सफल बना दिया। ललित ने वारदात के बाद छिपने की योजना भी बनाई थी। इस योजना के अनुसार, महेश को ललित को राजस्थान में छिपने में मदद करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक महेश ने अपने पहचान पत्र का उपयोग करके ललित के लिए गेस्ट हाउस में आवास की व्यवस्था की और ललित, महेश और कैलाश लगातार टीवी पर उल्लंघन के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे।

हालांकि ललित और महेश गुरुवार रात कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया। अब तक इस मामले में 9 लोग पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए लोगों में सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद, विक्की और विक्की की पत्नी, महेश, कैलाश, ललित झा और अमोल शर्मा शामिल हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments