आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
जहां साइंस खत्म होता है...! वहां से शुरू होती हैं साउथ कोरिया की ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में

मनोरंजन जगत

जहां साइंस खत्म होता है...! वहां से शुरू होती हैं साउथ कोरिया की ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

ओटीटी पर कुछ नया देखने का मन कर रहा है और सोच रहे हैं कि आज क्या नया देखें, तो ये 5 सुपरनैचुरल कोरियन वेब सीरीज और फिल्में आपका दिल जीत लेंगी। साइंस की सोच जहां, खत्म होती हैं, वहां से इन 5 सीरीज और फिल्मों की कहानियां शुरू होती हैं।

बीते कुछ साल में कोरियन फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर भारतीय दर्शकों का रुझान बढ़ा है। कोरियन ड्रामा तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी में ट्विस्ट जोड़ने के लिए भूत, जलपरी, पिशाच और नौ पूंछ वाले लोमड़ियों जैसे पौराणिक प्राणियों को शामिल किया गया है। ये सुपरनैचुरल कैरेक्टर्स हंसाते भी हैं, डराते भी हैं, इनमें रोमांस भी है और एक्शन भी।
द अनकैनी काउंटर
साल 2020 में श्नेटफ्लिक्सश् पर आई ‘द अनकैनी काउंटर’ ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। यह सीरीज एक विकलांग लड़के की कहानी है, जो अपने माता-पिता की दुखद दुर्घटना की भयानक यादों से परेशान रहता है। उसके जीवन में एक रहस्यमय मोड़ आता है, जब वह काउंटर्स के एक ग्रुप में शामिल हो जाता है। ये ग्रुप असाधारण और अलौकिक शक्तियों वाले लोगों की है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह लड़का अपने मृत माता-पिता के साथ फिर से मिलने की यात्रा पर आगे बढ़ता जाता है।
लीजेंड ऑफ द ब्लू सी
‘लीजेंड ऑफ द ब्लू सी’ साउथ कोरिया की किंवदंती से प्रेरित है। यह एक जलपरी और एक ठग के बीच की मजेदार प्रेम कहानी है। जोसियन युग की यह वेब सीरज इतिहास और वर्तमान के बीच की खाई को कम करती है। दो अलग-अलग दौर की कहानी के बीच एक ऐसी कड़ी जोड़ती है, जो आपको अपने साथ बहा ले जाती है।
गोब्लिन
‘गोब्लिन’ को ‘गार्डियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड’ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अद्भुत साउथ कोरियन सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसकी कहानी किम शिन के इर्द-गिर्द घूमती है। वो एक पॉपुलर मिलिट्री लीडर है, जिसे अमर रहने का श्राप मिला है। अब सदियों तक जीवित रहते हुए, वह एक रहस्यमय भूत बन जाता है, जिसे आत्माओं की रक्षा करने का काम सौंपा जाता है। उसकी इस यात्रा में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब वह एक ऐसी दुल्हन की तलाश करता है जो उसके इस श्राप को तोड़ सके। 
ओह माय घोस्ट
साल 2015 की यह वेब सीरीज सुपरनैचुरल थीम को हल्के-फुल्के अंदाज में छूकर आगे बढ़ती है। यह एक डरपोक लड़की की कहानी है, जिस पर एक अधिक मिलनसार लड़की की आत्मा आ जाती है। इस आत्मा का लक्ष्य धरती पर अपने अधूरे सपनों को पूरा करना है। इस कारण बड़ी ही मजेदार और चुनौतीपूर्ण स्थितियां सामने आती है। कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है, जब इस भूत लड़की का बॉस किसी और के साथ डेटिंग की तैयारी करने लगता है।
ए कोरियन ओडिसी
साल 2017 के समयकाल में दिखाई गई ‘ए कोरियन ओडिसी’, 16वीं सदी के चीन की क्लासिक ‘जर्नी टू द वेस्ट’ कहानी पर बनी है। इस इलाके में अंधेरी शक्तियां आपस में टकराती हैं, क्योंकि स्वर्ग और नरक के दो राजा एक भयंकर युद्ध में मशगूल हो जाते हैं। यह शो अपनी रिसर्च और ग्रैंड सेटअप के लिए काफी मशहूर है। यह व्यक्तिगत चुनौतियों से जूझ रहे, अच्छे और बुरे के बीच के फर्क, जैसी कई बेहतरीन मुद्दों पर आगे बढ़ती है। यह वेब सीरीज आप ‘नेटफ्लिक्स’ पर देख सकते हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments