आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
दरोगा की ठसक ! बिना टिकट वंदे भारत में हो गए सवार, फिर टीटीई ने लगाई क्लास

क्राइम

दरोगा की ठसक ! बिना टिकट वंदे भारत में हो गए सवार, फिर टीटीई ने लगाई क्लास

क्राइम //Uttar Pradesh /Lucknow :

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर एक पुलिसकर्मी और टीटीई के बीच बहस होती दिख रही है।

<

>उत्तर प्रदेश की पुलिस अक्सर सुर्खियों में रहती है। खासकर उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं लेकिन इस बार वीडियो वंदे भारत एक्सप्रेस का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि ट्रेन यात्रा हर भारतीय के दिल में एक खास जगह रखती है और अपने पीछे दिलचस्प यादों का खजाना छोड़ जाती है। इनमें से कुछ यादें अविश्वसनीय रूप से सुंदर हैं, जैसे लुभावने प्राकृतिक दृश्य या साथी यात्रियों के साथ आकर्षक बातचीत। दूसरी ओर, कुछ यादें ज्यादा ही खराब होती हैं, जिन्हें हम भूल जाना पसंद करते हैं। ताजा घटना में यूपी पुलिस के दरोगा के साथ हुआ है, जिसे वह जिंदगी में भूलना ही पसंद करेंगे।


वायरल वीडियो के अनुसार दरअसल एक दरोगा बिना टिकट लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो गए। इसके बाद दरोगा और टीटीई के बीच मौखिक टकराव हो गया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो को यात्री ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में टीटीई को यह सुझाव देते हुए भी सुना जा सकता है कि ‘यदि आपके पास टिकट नहीं है, तो आपको बस से जाना चाहिए।’ 
यह घटना तब हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट की जांच कर रहे टीटीई को यूपी पुलिस के दारोगा ट्रेन की सीट पर बैठे नजर आए। जब ज्ज्म् ने उनसे टिकट दिखाने को कहा तो पहले उन्होंने वर्दी का धौंस जमाते हुए टाल-मटोल करने लगे। लेकिन जब टीटीई ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना गैरकानूनी है तो दरोगा ने इंटरसिटी एक्सप्रेस छूटने की बात कही। वीडियो में टीटीई ने दरोगा को दूसरी ट्रेनों और बस का ऑप्शन बताते हुए दरोगा को जमकर फटकार लगाई और अगले स्टेशन पर उतरने की हिदायत दी। इसके बाद ज्ज्म् का सख्त रुख देखकर दरोगा अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए। वीडियो को एक्स पर ‘घर के कलेश’ नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया ‘बिना टिकट यात्रा करने के कारण टीटीई और पुलिस अधिकारी के बीच मौखिक कलेश हो गया।’

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments