आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
तारक मेहता उर्फ़ शैलेश लोढ़ा ने जीता केस, निर्माता असित मोदी को लौटाने होंगे 1,05,84,000 रुपए

शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ जीता केस

मनोरंजन जगत

तारक मेहता उर्फ़ शैलेश लोढ़ा ने जीता केस, निर्माता असित मोदी को लौटाने होंगे 1,05,84,000 रुपए

मनोरंजन जगत/टेलिविजन/Maharashtra/Mumbai :

Shailesh Lodha And Asit Modi: लोगों के दिलों में लगातार जगह बना रहे सब टीवी के हास्य धारावाहिक "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" इस साल अपने 15 साल कंप्लीट किए हैं, तो वहीं बीते कुछ सालों से शो में चल रही अनबन लगातार खबरों के गलियारों में छाई हुई है।बीते कुछ सालों में कई बड़े सितारों ने शो को अलविदा कह दिया है। 14 साल तक टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी बकाया राशि भुगतान नही किए जाने पर मेकर्स के खिलाफ केस किया था।

शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी पर उनकी पूरी सैलरी ना देने का गंभीर आरोप लगाया था। वही शैलेश लोढ़ा ने इस मामले में कोर्ट में भी केस दर्ज किया था, जिसे वह आज जीत गए हैं।

शैलेश लोढ़ा जीत गए आसिफ मोदी के खिलाफ केस 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश लोढ़ा तारक मेहता के मेकर असित मोदी के खिलाफ दायर बकाया भुगतान का केस जीत गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 'समझौते की शर्त के तहत अब शो के मेकर आसित मोदी को शैलेश लोढ़ा को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 1,05,84,000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा।'

शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल ही छोड़ा था तारक मेहता का शो
प्रसिद्ध कवि और लेखक शैलेश ने ये भी कहा कि बार-बार कोशिश करने के बावजूद जब तक हम प्रेस में नहीं गए तब तक असित ने हमारे कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया।उन्होंने सालभर पहले अप्रैल 2022 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया था। वही इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने सालभर के भुगतान के बकाया को लेकर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से कॉन्ट्रैक्ट किया था। इस दौरान उन्होंने दिवाला और दिवालियापन संहित की धारा 9 के तहत मामला दर्ज कराया, जिसमें वर्चुअल सुनवाई के बाद पक्षकारों के वकील द्वारा सहमति की शर्तों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच सेटल डाउन हो गया है। वहीं अब असित मोदी को शैलेश लोढ़ा का सारा पैसा सूद समेत देना होगा

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी
बता दे शैलेश लोढ़ा ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस के साथ साझा किया है। इस दौरान उन्होंने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए एनसीएलटी का आभार भी जताया। उन्होंने लिखा- लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी, यह न्याय और आत्मसम्मान की तलाश को लेकर की गई थी। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई लड़ाई जीती है… और मुझे खुशी है कि सच की जीत हुई है।

शैलेश की वजह से एक और एक्टर का बकाया हुआ क्लियर
इसके अलावा, शैलेश ने शेयर किया कि कैसे उनकी लड़ाई से एक अन्य एक्ट को मदद मिली जो शो का हिस्सा था। शैलेश ने कहा, “एक्टर्स में से एक, जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहता  को तीन साल से ज्यादा समय से भुगतान नहीं किया गया था। मेरे द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद, उन्हें प्रोडक्शन हाउस द्वारा बुलाया गया और उनका बकाया भुगतान किया गया। उन्होंने इसके लिए मुझे थैंक्यू कहने के लिए फोन भी किया,''

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments