आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
पुलिस की ऐसी सेवा...! आईपीएस का ट्वीट पर देखकर कुछ की निकली हंसी तो कुछ बोले, ‘रुलाओगे क्या साब।’ 

पुलिस की ऐसी सेवा पर आईपीएस का ट्वीट चर्चा में

क्राइम

पुलिस की ऐसी सेवा...! आईपीएस का ट्वीट पर देखकर कुछ की निकली हंसी तो कुछ बोले, ‘रुलाओगे क्या साब।’ 

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

अलवर जिले के बहरोड़ में मुठभेड़ हत्या के आरोपी को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा। आईपीएस राहुल प्रकाश ने किया ट्वीट, पुलिस के इस सेवा भाव को देखकर अपराधी भी भावुक हो जाते होंगे।

बहरोड़ क्षेत्र के खोहरी निवासी संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की 7 मार्च को गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह चार बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश को पुलिस ने खोहरी बसई गांव से व दूसरे को भिवाड़ी से पकड़ा। बदमाश की धरपकड़ के दौरान एक बदमाश व पुलिस के बीच तीन राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ा और उसकी सूचना पर दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि अपने आप को घिरा समझ बदमाश अजय खोहरी ने बहरोड़ थानाधिकारी पर भी फायर किया लेकिन थानाधिकारी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए और बदमाश अजय खोहरी के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। वहीं, दूसरे आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि उर्फ बुचिया को अवैध देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ रामपुरा की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया।
आईपीएस ने शेयर किया वीडियो
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में डीआईजी (अपराध) अधिकारी राहुल प्रकाश ने इस घटनाक्रम के बाद का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इसमें घायल बदमाश को एक पुलिसकर्मी के कंधे पर हाथ रखकर ले जाते देखा जा सकता है। आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश ने ट्वीट पर लिखा, ‘पुलिस के इस सेवा भाव को देखकर अपराधी भी भावुक हो जाते होंगे। जय हिन्द!’
ट्विटर यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
आईपीएस के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किये। इनमें कई लोग जहां राजस्थान पुलिस के इस सेवा भाव की सराहना कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने यह भी लिखा, ‘साब ऐसी सेवा.. रुलाओगे क्या।’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘क्षमा करें भैया पर इनकी ऐसी सेवा नहीं लट्ठ सेवा करनी चाहिए पुलिस को।’

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments