आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
ट्राई साइकिल,रोडवेज पास और उपकरण पाकर तैर गयी दिव्यांगों के चेहरों पे मुस्कान ,मिशन तहसील-392 राहत लेकर आए विशेष योग्यजन आयुक्त

सामाजिक

ट्राई साइकिल,रोडवेज पास और उपकरण पाकर तैर गयी दिव्यांगों के चेहरों पे मुस्कान ,मिशन तहसील-392 राहत लेकर आए विशेष योग्यजन आयुक्त

सामाजिक//Rajasthan/Udaipur :

उदयपुर जिले में विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा का प्रत्येक तहसील में जाकर दिव्यांगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का विशेष अभियान रविवार को सैकड़ों दिव्यांगों के लिए राहत लेकर आया। इन शिविरों में दिव्यांगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हुआ एवं अनेक प्रकार के लाभ हाथों-हाथ दिए गए। विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा ने जिले में कुल 18 तहसीलों में जनसुनवाई की एवं अंतिम जनसुनवाई शिविर गिर्वा पंचायत समिति कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मानधाता सिंह ने बताया कि इन शिविरों में 3000 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीयन करवाया एवं 70 प्रतिशत समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ। मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन स्वीकृति आदेश, रोडवेज पास, पालनहार योजना कार्ड, उपकरण आदि जारी हुए। उन्होंने बताया कि 500-600 से अधिक दिव्यांगों को पेंशन आदेश, 850 को प्रमाण पत्र एवं 400 से अधिक को रोडवेज पास जारी किए गए। इसके अलावा समस्त विभागों से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए हाथों-हाथ निस्तारण किया गया।

अंतिम दिन तीन जगह हुए शिविर

मिशन तहसील 392 के तहत अंतिम दिन रविवार को तीन जगह सेमारी, सराड़ा एवं गिर्वा में शिविर हुए। सेमारी में बंसी लाल मीणा जी वाइस चेयरमैन नगरपालिका सेमारी, लाल सिंह मीणा (उपप्रधान), विजय राम जिला परिषद सदस्य, चुन्नीलाल पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित रहे। सराड़ा शिविर में बसंती देवी पूर्व विधायक सलूंबर, प्रधान सराडा, गणेश लाल चौधरी समाजसेवी, केसर लाल कटारा जिला परिषद सदस्य, आदि उपस्थित रहे। ऐसे ही गिर्वा में आयोजित समापन शिविर में पूर्व विधायक सज्जन कटारा, समाजसेवी नवल सिंह चुनदावाट, तहसीलदार सुरेश नाहर, बीडीओ गिर्वा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मानधाता सिंह आदि उपस्थित रहे।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments