आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
निकल गई सारी हेकड़ी: शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी को चौके मार-मार कर धुआं निकाल दिया

स्पोर्ट्स

निकल गई सारी हेकड़ी: शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी को चौके मार-मार कर धुआं निकाल दिया

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Delhi/New Delhi :

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ तूफानी शुरुआत की। इस दौरान शुभमन ने शाहीन अफरीदी के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए।

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत की। खास तौर से शुभमन ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ अपने बल्ले से जमकर आग बरसाए। शुभमन की ताबड़तोड़ पिटाई को देखकर कप्तान बाबर आजम भी थर्रा गए। ऐसे में शाहीन को उसके बाद गेंदबाजी से रोक दिया गया।
लगातार तीन चौके... बिगाड़ दी लय
दरअसल पारी का पांचवां ओवर करने आए शाहीन अफरीदी ने शुभमन के खिलाफ वाइड गेंद से अपनी शुरुआत की। हालांकि इसके बाद शाहीन दमदार वापसी भी किया और शुभमन गिल रन नहीं ले सके लेकिन दूसरी ही गेंद पर शुभमन ने करारा चौका जड़ दिया। शुभमन के इस शॉट से शाहीन के चेहरे गुस्सा साफ देखा जा सकता था। इसके बाद उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर एक भी रन नहीं दिया। हालांकि ओवर के अंतिम दोनों गेंद पर शुभमन ने फिर से चौका जड़कर शाहीन की चेहरे की हवाइयां उड़ गई। इस तरह शाहीन ने अपने इस ओवर में कुल 13 रन खर्च दिए। बता दें कि शाहीन अपने स्पेल का सिर्फ तीसरा ही ओवर कर रहे थे, जिसमें उन्होंने 31 रन दे दिए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। शुभमन गिल की तूफानी बैटिंग यही पर नहीं रुकी और लगातार उनका बल्ला चलता रहा। इस दौरान शुभमन ने सिर्फ 37 गेंद में अपना पचासा पूरा कर लिया।
रोहित और शुभमन की तूफानी शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन ने तूफानी शुरुआत की। हालांकि टूर्नामेंट में हुए पहली भिड़ंत में पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा रहा था और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया था। हालांकि सुपर-4 के इस मुकाबले में ऐसे में नहीं हुआ। रोहित और शुभमन ने पहले ही ओवर से अटैक करना शुरू कर दिया इस दौरान दोनों मिलकर शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 रनों से अधिक की साझेदारी कर दमदार शुरुआत दिला दी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments