आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारी

क्राइम

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारी

क्राइम //Delhi/New Delhi :

आफताब की गिरफ्तारी के बाद श्रद्धा की मौत को लेकर अलग-अलग दावे और बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में उसका नार्को टेस्ट कराने अर्जी डाल दी है।

दिल्ली के साकेत कोर्ट में श्रद्धा हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है क्योंकि आफताब लगातार जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि नार्को टेस्ट लिए आरोपी की सहमति जरूरत होती है अभी तक पुलिस को लिखित इजाजत कोर्ट से नहीं मिली है। यह एक लंबा प्रोसेस है। इसके लिए कई टेस्ट कराने होते हैं। 
पुलिस ने बताया कि आफताब श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल की गई आरी को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है। वह कभी मोबाइल महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात बता रहा है। हथियार को लेकर भी अभी तक उसने कहीं जानकारी नहीं दी है। नार्को टेस्ट के जरिये अब पुलिस मामले की तह तक जाएगी। इससे पहले पुलिस आफताब को उसी जंगल में लेकर गई थी, जहां उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंका था। 
मनोरोग विशेषज्ञ की मदद क्यों ले रही पुलिस 
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब से पूछताछ के लिए मनोरोग विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। जिस तरह से उसने कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया और लाश के 35 टुकड़े किए, पुलिस को लगता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए जब उससे पूछताछ की जा रही है, उस समय उसकी मानसिक स्थिति को समझने के लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ भी पुलिस की टीम के साथ होती है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments