आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
IFFI में धमाकेदार डांस के दौरान बिगड़ा शहीद कपूर का बैलेंस , गिरे उठे और फिर करने लगे डांस , वायरल वीडियो देखें [

मनोरंजन जगत

IFFI में धमाकेदार डांस के दौरान बिगड़ा शहीद कपूर का बैलेंस , गिरे उठे और फिर करने लगे डांस , वायरल वीडियो देखें [

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Goa/Panaji :

Shahid Kapoor Dance Video: 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में डांस परफॉर्मेंस के दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह स्टेज से गिर पड़े। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बैलेंस गड़बड़ाने के बाद शाहिद कपूर तुरंत खुद को संभालते हैं और उठकर अपनी डांस परफॉर्मेंस पूरी करते हैं।

इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान शाहिद कपूर ब्लैक स्लीवलेस टीशर्ट, पैंट और डार्क सनग्लासेस लगाए हुए थे।  बता दें कि 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया गोवा में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन सोमवार को किया गया था। 

देखें वीडियो-<

Actor Shahid Kapoor fell on the stage during his performance during inauguration of IFFI 2023 in Goa on Monday. The actor however got up quickly and continued dancing. pic.twitter.com/njUzpMOq09

— Goa News Hub (@goanewshub) November 20, 2023

/p>

बता दें कि भारत का 54 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  20 नवंबर से गोवा में चल रहा है जो कि २८ नवंबर तक चलेगा । यहाँ हॉलीवुड एक्ट्रेस कैथरीन जेटा जोन्स से लेकर सलमान खान, विद्या बालन, आयुष्मान खुराना, अनुपम खेर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अदिति राव हैदरी, ए.आर. रहमान, श्रेया घोषाल, शांतनु मैत्रा, सुखविंदर सिंह, अमित त्रिवेदी, अपरशक्ति खुराना, और करिश्मा तन्ना जैसे तमाम और फिल्ममेकर्स शिरकत कर इस फिल्म महोत्सव की का समां बाधेंगे । 

 गोवा के पणजी में मांडवी नदी के किनारे स्थित एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा के कैम्पस में मौजूद सिनेमाहॉल, Inox मल्टीप्लेक्स और कला अकादमी सहित ओपन ग्राउंड में किया गया है। इस महोत्सव में 250 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं।

हॉलीवुड एक्टर निर्माता माइकल डगलससत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होंगे। 
 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments