श्रद्धांजलि//Maharashtra/Mumbai :
आज भारत की महान गायिका लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखी है।
सचिन की भावुक पोस्ट
सचिन ने लिखा, 'मैं अगर बिछड़ भी जाउं, कभी मेरा गम ना करना। मेरा प्यार याद करके कभी आंख नम ना करना। तू जो मुड़ के देख लेगा मेरा साया साथ होगा। तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा।'
इसके अलावा सचिन ने लिखा, 'आपको गए एक साल हो गया, लेकिन आपका साया मेरे साथ है।'
लताजी को मां मानते थे सचिन
भारत रत्न लताजी का निधन 6 फरवरी, 2022 को हुआ था। उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड जैसे कई बड़े सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। सचिन उन्हें मां की तरह ही सम्मान देते थे और मां समान ही सम्मान दिया करते थे।
ख़ास था दोनों का कनेक्शन
लताजी को सचिन अपनी मां मानते थे और दोनों का रिश्ता काफी खास था। लताजी कभी भी सचिन का मैच देखने का मौका नहीं छोड़ती थीं। उन्हें क्रिकेट से काफी प्यार था और वह अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स के दौरान स्टेडियम में नजर आती थीं।
मेरा एक हिस्सा भी चला गया
बता दें कि गत वर्ष सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के ब्रीच कैन्डी अस्पताल जाकर लता मंगेशकर को श्रंद्धांजलि दी थी। उसके बाद उन्होंने लता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लता जी के साथ उनका एक हिस्सा भी चला गया महसूस होता है।
गौरतलब है कि पिछले साल आज ही के दिन भारत की महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हुआ तो पूरा देश शोक की स्थिति में था। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सचिन तेंदुलकर ,राज ठाकरे समेत कई फ़िल्मी हस्तियों ने भी याद किया। लता मंगेशकर का 28 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद COVID उपचार के दौरान निधन हो गया।
Comments