आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
राष्ट्रीय सेवा भारती का तीन दिवसीय सेवा संगम जयपुर में 7 अप्रेल से, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रीय सेवा भारती का तीन दिवसीय सेवा संगम 7 अप्रेल से शुरू हो रहा है

सामाजिक

राष्ट्रीय सेवा भारती का तीन दिवसीय सेवा संगम जयपुर में 7 अप्रेल से, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन

सामाजिक//Rajasthan/Jaipur :

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन राष्ट्रीय सेवा भारती जयपुर के आगरा रोड पर जामडोली में 7 से 9 अप्रेल तक राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन करने जा रहा है। इस सेवा संगम का उद्घाटन 7 अप्रेल को आरएसएस के प्रमुख यानी सरसंघचालक मोहन भागवत करेंगे। 

इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम में सामाजिक विकास कार्य में लगे 1000 से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के करीब 4000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सेवा संगम की तैयारियां इन दिनों पूरे जोरों पर चल रही हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने जा रहा राष्ट्रीय सेवा संगम राष्ट्रीय सेवा भारती का तीसरा सेवा संगम है। इससे पहले यह बेंगलुरू और फिर नई दिल्ली में आयोजित हो चुका है। जयपुर में होने वाली इस सेवा संगम की थीम ' स्वावलंबी भारत, समृद्ध भारत ' रखी गयी है। यहां सुबह सात बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे से कार्यक्रम संचालित होंगे।  प्रतिनिधियों के ठहरने, भोजन व्यवस्था के लिए छह नगर बसाये गये हैं और कार्यक्रमों के लिए पांडाल तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक विशिष्ट प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें रोजगार के विभिन्न मॉडल दर्शाये जाएंगे।

आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए

 

 

सेवा भारती 'नर सेवा नारायण सेवा' के ध्येय के साथ वंचित, अभावग्रस्त, उपेक्षित एवं पीड़ित बंधुओं की सेवा करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रोत्साहन और सहयोग करने वाली संस्था है। सेवा भारती ने पिछले वर्ष 25,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने में सहायता की है। यह संस्था दक्षता, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में संगठन ने निरंतर योगदान दे रही है। सेवा भारती 16184 दक्षता प्रकल्प, 10513 स्वास्थ्य प्रकल्प, 6805 स्वावलंबन प्रकल्प, 9543 सामाजिक प्रकल्प समेत कुल 43045 सेवा परियोजनाओं द्वारा समाज को सशक्त, समरस बना एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रयासरत है। देश के 117 जिलों में 12187 स्वयं सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 120000 सदस्य हैं। इन समूहों में 2451 समूह स्वावलंबन के कार्यों में सक्रिय हैं। देश के 55 जिलों में स्वयं सहायता समूह वैभवश्री रचना में संचालित हो रहे हैं। इनमें 27494 सदस्य हैं।

 

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments