आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
RPSC ASO Recruitment 2024 : आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 की लिए यहाँ जाने आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि 

आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024

एजुकेशन, जॉब्स और करियर

RPSC ASO Recruitment 2024 : आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 की लिए यहाँ जाने आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि 

एजुकेशन, जॉब्स और करियर/सरकारी/Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए 12 जनवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया। RPSC Assistant Statistical Officer Vacancy 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी से 24 फरवरी 2024 तक चलेगी। RPSC Application Form ऑनलाइन भरे जाएंगे।

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी Rajasthan Assistant Statistical Officer 2024 Notification जरूर चेक करें। राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। Assistant Statistical Officer अंतिम तिथि और RPSC Syllabus, RPSC Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढें।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 10 पदों पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें Category Wise पदों की संख्या इस प्रकार हैं:-

General – 02
OBC – 03
EWS – 01
MBC – 01
SC – 02
ST – 01
Total – 10 

आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए RPSC नोटिफिकेशन 2024 शुक्रवार 12 जनवरी को जारी किया गया। उम्मीदवार 25 जनवरी से 24 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

RASO नोटिफिकेशन  रिलीज़   12 January 2024
RASO एप्लीकेशन प्रारम्भ         25 January 2024
RASO अंतिम तिथि                 24 February 2024
R.A.S.O परीक्षा तिथि                 अभी अघोषित 

RPSC ASO नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन शुल्क

राजस्थान सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु जनरल और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और एमबीसी श्रेणियों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

General/UR Category                     Rs.600/-
EWS/OBC/BC/ MBC/ PwBD/BC    Rs.400/-
Payment Mode :                              ऑनलाइन

उम्मीदवार की योग्यता 

राजस्थान Statistical Officer भर्ती के लिए उम्मीदवार राज्य का निवासी होना चाहिए। और शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आयु सीमा की पात्रता को भी पूरा करते हो, वह अभ्यर्थी RPSC New Notification 2024 की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 

राजस्थान सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है:-
 उम्मीदवार राजस्थान आईएआरएस नई दिल्ली से कृषि सांख्यिकी में अथवा गणित सांख्यिकी में Postgraduate या M.Sc. उत्तीर्ण होने चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी भाषा का कामकाजी ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

उम्मीदवार की आयु सीमा 

राजस्थान न्यु नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

उम्मीदवार के आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
M.Sc मार्कशीट
पोस्टग्रेजुएट मार्कशीट
10वीं मार्कशीट
हस्ताक्षर
मोबाइल नंबर
जाति प्रमाणपत्र
इमेल आईडी
SSO ID & Password इत्यादि।

RPSC ASO नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

चयन प्रक्रिया 

आरपीएससी न्यु नोटिफिकेशन 2024 सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

Written Exam
Document Verification
Medical Examination

परीक्षा पैटर्न 

राजस्थान आरपीएससी असिस्टेंट Statistical Officer भर्ती 2024 परीक्षा ऑफलाइन होगी।
जिसमें 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आयेंगे।
पेपर करने के लिए 2 घण्टे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
गलत उत्तर करने और विकल्प खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
विकल्प खाली छोड़ने के लिए 5वा ऑप्शन भरना आवश्यक है।
राजस्थान जनरल नॉलेज के 40 अंकों के सवाल और पद सम्बन्धित विषय से 110 सवाल पूछे जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया 

-सबसे पहले Assistant Statistical Officer 2024 Official Website rpsc.rajasthan.gov.in अथवा राजस्थान एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-वेबसाइट के मुख्य पेज पर ‘Recruitment Portal’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने के बाद राजस्थान में हाल ही मे निकली भर्तियों की लिस्ट का पेज खुलेगा।
-जिसमें से ‘Rajasthan Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Apply Now’ विकल्प पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में सम्पूर्ण जानकारी भरें।
-आवश्यक डॉक्युमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
-अपनी केटेगरी चुने और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
इसके बाद submit पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।

RPSC ASO नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments