आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
India Republic Day : इस बार नहीं गरजेंगी पुरानी पाउंडर तोपें, सलामी होगी कुछ खास..

India Republic Day

सेना

India Republic Day : इस बार नहीं गरजेंगी पुरानी पाउंडर तोपें, सलामी होगी कुछ खास..

सेना/थल सेना/Delhi/New Delhi :

India Republic Day :  गणतंत्र दिवस परेड में इस बार वर्षों पुरानी परंपरा बदलने जा रही है। इस बार इस समारोह में मेक इन इंडिया की झलक साफ-साफ देखने को मिलेगी। इस बार परेड में प्रदर्शित किए जाने वाले सभी उपकरण भारत में बने हैं। 

इस साल गणतंत्र दिवस का समारोह पूरी तरह भारत और भारतीयता की झलक लिए होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया संकल्प को साकार करते हुए एक पुरानी परंपरा भी बदलने जा रही है। इस बार 25 पाउंडर पुरानी तोपों के बजाय नए 105 एमएम इंडियन फिल्ड गन से राष्ट्रीय ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। यह फैसला सरकार की मेक इन इंडिया पहल को और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है। 
दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भावनीश कुमार ने बताया कि हम स्वदेशीकरण की ओर जा रहे हैं और वह समय दूर नहीं जब सभी उपकरण स्वदेशी होंगे। उन्होंने बताया कि सेना द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित किए जाने वाले सभी उपकरण भारत में बने हैं, जिनमें आकाश हथियार प्रणाली और हेलीकॉप्टर, रुद्र और एएलएच धु्रव शामिल हैं।
कुमार ने बताया, इस साल 21 तोपों की सलामी 105 मिलीमीटर इंडियन फिल्ड गन से दी जाएगी जो 25 पाउंडर का स्थान लेंगी। गौरतलब है कि 2281 फिल्ड रेजीमेंट की 1940 के शुरुआत में निर्मित सात तोपों से राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में सलामी देने के लिए गोले दागे जाते थे। इनका निर्माण ब्रिटेन में हुआ था और इन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध में हिस्सा लिया था।
कुमार ने बताया कि वर्ष 1972 में 105 इंडियन फिल्ड गन को डिजाइन किया गया था और गन कैरेज फैक्टरी जबलपुर और फिल्ड गन फैक्टरी कानपुर में इनका निर्माण होता है और वर्ष 1984 से ही ये सेवा में है। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी यहां गहन जांच अभियान चला रहे हैं।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments