आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
गणतंत्र दिवस-2023: राजस्थान में दिखे संस्कृति के अनूठे रंग, मार्चपास्ट ने मन मोहा

गणतंत्र दिवस विशेष

गणतंत्र दिवस-2023: राजस्थान में दिखे संस्कृति के अनूठे रंग, मार्चपास्ट ने मन मोहा

गणतंत्र दिवस विशेष//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान में 74वें गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भव्यता, उत्साह और उमंग की झलक नजर आई 

राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद राज्यपाल मिश्र ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की आयोजन, क्रियान्वयन व समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान भी समारोह में उपस्थित रहे।
परेड में किया मार्चपास्ट
भव्य एवं गरिमापूर्ण गणतंत्र दिवस समारोह में हाडीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, एसडीआरएफ, जीआरपी, जेल प्रहरी, बॉर्डर होमगार्ड, 14वीं बटालियन आरएसी, हरियाणा पुलिस, अर्बन होमगार्ड, एनसीसी आर्मी एवं एयरविंग, स्काउट एवं गाइड, एमजीडी स्कूल आदि की 16 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनीष कुमार ने किया।
मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में उड़ीसा, हरियाणा, गुजरात, असम और राजस्थान के लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने ‘जय भारत गुणगान करें, एकता से मिल कर नए भारत का निर्माण करें‘ गीत पर नृत्य संयोजन सहित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रख्यात रंग निर्देशक भानु भारती के निर्देशन में हुई इनकी मनोहारी प्रस्तुतियां देखकर उपस्थित गणमान्य एवं आमजन देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत हो उठे।

इसक बाद राजस्थान पुलिस के अश्वारोही दल ने फ्लैग पास्ट किया और अद्भुत करतब दिखाए। एमजीडी स्कूल, प्रिंस एकेडमी सीकर, भारतीय सेना और राजस्थान पुलिस के सेन्ट्रल बैण्ड ने देशभक्ति गीतों और समारोही धुनों की समवेत एवं सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। राष्ट्रगान के गायन के साथ समारोह का समापन हुआ।
समारोह में मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, विशिष्ट एवं आमजन उपस्थित रहे।
शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए
इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने 74वें गणतंत्र दिवस पर सवाई मानसिंह स्टेडियम के समीप अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments