डॉ सौरभ माथुर जिनका गुरुवार, 23 फऱवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
श्रद्धांजलि//Rajasthan/Jaipur :
जयपुर में जीवन रेखा अस्पताल के निदेशक और जाने-माने आर्थोपेडिक सर्जन डॉ सौरभ माथुर का गुरुवार, 23 फरवरी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वे 50 वर्ष के थे ।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार सीने में दर्द की वजह से गुरुवार की सुबह डॉ सौरभ माथुर को अस्पताल लाया गया ,जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया । डॉ सौरभ के निधन की खबर फैलते ही मेडिकल क्षेत्र उनसे उपचार लेने वाले रोगियों, और उनके परिजनों, कायस्थ समाज और उनकी मित्रमंडली में शोक की लहर छा गयी। डॉ सौरभ माथुर की अन्तिम यात्रा शुक्रवार, 24 फरवरी को मध्याहन एक बजे उनके निवास स्थान 91:5 कुम्भा मार्ग से हल्दी घाटी स्थित श्मशान घाट के लिए रवाना होगी ।
मृदभाषी, प्रतिभाशाली, आम लोगों का दर्द समझने वाले समाजसेवी और गरीबो की आगे बढ़कर सेवा करने वाले डॉ सौरभ माथुर ने कम समय में ही राजधानी जयपुर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में अपनी पहचान बना ली थी। सौरभ माथुर न सिर्फ क्लिनिक पर बल्कि ऑनलाइन भी कई प्रमुख मेडिकल वेबपोर्टल के माध्यम से भी लोगो को अपनी एक्सपर्ट राय देते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही राजधानी और मेडिकल क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गयी है।
Comments