आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Swatantra Veer Savarkar : ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लिए रणदीप हुड्डा ने चार महीने में घटाया 26 किलो वजन

मनोरंजन जगत

Swatantra Veer Savarkar : ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लिए रणदीप हुड्डा ने चार महीने में घटाया 26 किलो वजन

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

Swatantra Veer Savarkar : रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने 4 महीने सिर्फ दूध और खजूर खाकर बिताए हैं।

रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। रणदीप इस फिल्म में एक्टिंग तो कर ही रहे हैं। साथ ही, इस फिल्म का डायरेक्शन भी रणदीप ने ही किया है। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुलासा किया कि इस फिल्म में वीर सावरकर जैसा दिखने के लिए कैसे रणदीप हुड्डा ने अपना 26 किलो वजन कम किया।
कैसे आया सावरकर पर फिल्म का आइडिया
आनंद पंडित में बताया वो काफी समय से वीर सावरकर को मानते हैं। उनके अनुसार वीर सावरकर राजनीति का शिकार हो गए थे और उन्हें उनका हक नहीं मिला। एक दिन संदीप सिंह रणदीप हुड्डा के साथ उनके ऑफिस आए और उन्हें इस पर फिल्म बनाने का आइडिया दिया। साथ ही ये भी बात हो गई कि उन्हें सही लगे तो वो बतौर प्रोड्यूसर फिल्म में शामिल हो सकते हैं। फिर क्या था, बातचीत हुई और फिल्म बनाने का फैसला भी।
रणदीप हुड्डा ने 4 महीने खजूर और दूध पर बिताए
जब आनंद पंडित से पूछा गया कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के लिए 18 किलो वजन कम किया है। तब आनंद बोले, ‘18 नहीं उसने इस रोल के लिए 26 किलो घटाया है। जब वो मेरे ऑफिस आया था तब उसका वजन 86 किलो था। वो उसी दिन से इस किरदार में ढलने लगा था और आज तक वैसा ही है। वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता था। उसने 4 महीने तक सिर्फ एक खजूर और एक गिलास दूध ही पीया। जब तक शूटिंग खत्म नहीं हो गई। इतना ही नहीं, उसने बाल भी अपने उसी जगह से हटाए जहां पर वीर सावरकर के नहीं थे।’
सावरकर के पोते से मिले रणदीप हुड्डा
आंनद पंडित ने आगे बताया, ‘रणदीप हुड्डा ने कोई प्रोस्थेटिक यूज नहीं किया। हमने महाबलेश्वर के पास के गांव में शूटिंग की। मेरे पास आने से पहले रणदीप ने वीर सावरकर के पोते से इस मूवी के लिए इजाजत ली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि परमिशन की जरूरत थी। क्योंकि सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। कल को अगर हम गांधी जी पर फिल्म बनाएं तो हमें परमिशन की जरूरत नहीं होगी।’
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments