आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
रणबीर कपूर को ईडी का समन, महादेव गेमिंग ऐप मामले में होगी पूछताछ

क्राइम

रणबीर कपूर को ईडी का समन, महादेव गेमिंग ऐप मामले में होगी पूछताछ

क्राइम //Maharashtra/Mumbai :

महादेव ऑनलाइन ऐप मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ईडी ने समन भेजा है। एक्टर को ईडी ने 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में पहले भी 17 बॉलीवड सितारों के नाम सामने आए थे जो इस ऐप के प्रमोटर की शादी में शामिल हुए थे।

ऑनलाइन बेटिंग ऐप के फेर में बॉलीवुड के 17 सितारे ईडी की रडार पर हैं, जिसमें नेहा कक्कड़ से लेकर कई बड़े नाम शामिल हैं। ये सभी सितारे दुबई में 200 करोड़ रुपये की एक शादी में शरीक होकर मुश्किल में फंस गए हैं। 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को समन जारी किया है। उन्हें छह अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह पूरा मामला ‘महादेव बुक ऑनलाइन लॉटरी’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा हुआ है। इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप के फेर में बॉलीवुड के 17 सितारे ईडी की रडार पर हैं। 
कुछ हफ्ते पहले इस केस में टाइगर श्रॉफ से लेकर सनी लियोनी, नेहा कक्कड़ और राहत फतेह अली खान जैसे दिग्गजों के नाम सामने आए थे। अब मामले में जांच आगे बढ़ते ही आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर से पूछताछ होनी है। ये सभी सितारे दुबई में 200 करोड़ रुपये की एक शादी में शरीक होकर मुश्किल में फंस गए हैं।
अवैध सट्टेबाजी पर ईडी का वार
अवैध सट्टेबाजी के इस मामले में अब ईडी ने बड़ा कदम उठाते हुए सेलेब्स को समन भेजना शुरू कर दिया है। जहां सबसे पहला नाम रणबीर कपूर का सामने आया है। एक्टर को जांच एजेंसी ने इस मामले में पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर, 2023 यानी शुक्रवार को बुलाया है। जहां उनसे शादी में शामिल होने, परफॉर्म करने, पेमेंट से लेकर अन्य सवाल ईडी दाग सकती है।
ईडी की छापेमारी में मिले थे 417 करोड़
बीते महीने ईडी ने कई शहरों में छापेमारी की थी। इस रेड में 417 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम बरामद की गई थी। ये मामला तब सामने आया था जब महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी की जानकारी व वीडियो सामने आया था। प्रमोटर ने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में शादी की थी। जहां उन्होंने 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पानी की तरह बहाए थे।
क्यों बॉलीवुड सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुला रही ईडी
इस ग्रैंड वेडिंग में कई हस्तियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर की शादी में कई बॉलीवुड सिंगर्स, एक्टर्स और हस्तियों भी शामिल हुई थी। जो वीडियो सामने आया था, उसमें कई सेलेब्स साफ नजर आए थे। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि इन सेलेब्स को हवाला के जरिए करोड़ों का भुगतान किया गया था। अब ईडी इसी पेमेंट को लेकर सेलेब्स से पूछताछ करने वाली है।
कौन कौन है महादेव ऐप में फंसने वाले सेलेब्स
1. नुसरत भरूचा
2. कृष्णा अभिषेक
3. अली असगर
4. विशाल ददलानी
5. पुलिकत सम्राट
6. नेहा कक्कड़
7. एली अवराम
8. भारती सिंह
9. सनी लियोन
10. भाग्यश्री
11. आतिफ असलम
12. टाइगर श्रॉफ
13. राहत फतेह अली खान
14. कृति खरंबदा

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments