आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, दर्शकों के लिए ओटीटी पर होगी ये खास व्यवस्था

मनोरंजन जगत

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, दर्शकों के लिए ओटीटी पर होगी ये खास व्यवस्था

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट फाइनल हो गई है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद अब आप इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। 

1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर की एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म ‘एनिमल’ दर्शकों को बेहद पसंद आई। यह फिल्म रिलीज के साथ सिनेमाघरों में छा गई थी और यहां तक कि अब तक कुछ थिएटर्स में यह फिल्म लगी हुई है।
इससे साफ पता चलता है कि यह दर्शकों के दिलो में उतर गई। विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 900 से ज्यादा करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है, जो संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और संपादित है और टी-सीरीज फिल्म्स, भद्रकाली पिक्चर्स और सिने1 स्टूडियो के तहत भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी और प्रणय रेड्डी वांगा द्वारा निर्मित है।
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद अब आप इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। वहीं, ओटीटी दर्शकों के लिए एक और खास व्यवस्था की गई है।
दरअसल, आपने सिनेमाघरों में जो फिल्म देखी है, ओटीटी पर वह उससे भी ज्यादा लंबी फिल्म होगी। फिल्म का विस्तारित कट ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। हाल ही में एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया था कि उनके पास ‘एनिमल’ का एक एक्सटेंडेड कट है, जिसे वह ओटीटी पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। ईटाइम्स के अनुसार, अब यह फिल्म ओटीटी पर गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
बता दें, ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस 3 घंटे और 21 मिनट की लंबी फिल्म को 8 मिनट के विस्तारित कट के साथ रिलीज किया जाएगा, जिससे कुल रनटाइम बढ़कर 3 घंटे और 29 मिनट हो जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि इस विस्तारित संस्करण में रश्मिका मंदाना का एक अतिरिक्त दृश्य शामिल होगा, जिसे सिनेमाघरों में नहीं दिखाया गया था।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments