आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
राजस्थान में धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन..! भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बोले, आदिवासी व दलित निशाने पर

धर्म

राजस्थान में धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन..! भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बोले, आदिवासी व दलित निशाने पर

धर्म//Rajasthan/Jaipur :

पैसों के लालच और ब्रेन वाॅश के जरिये ईसाई मिशनरी आदिवासियों एवं दलितों का धर्म परिवर्तन करवाने में जुटे हैं।

राजस्थान में आदिवासियों एवं दलितों का धर्म परिवर्तन करवा कर ईसाई बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पैसों के लालच और ब्रेन वाॅश के जरिए ईसाई मिशनरी आदिवासियों एवं दलितों का धर्म परिवर्तन करवाने में जुटे हैं। ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले लोग पिछले कुछ महीनों से राजस्थान के विभिन्न जिलों में घूम रहे हैं। 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान कितना असुरक्षित है, धर्मांतरण से इसका पता चलता है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पिछले तीन महीने में कई दलित लोगों एवं गरीब परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया गया है। जानकारी के अनुसार आदिवासी जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के साथ ही जयपुर, सवाईमाधोपुर, अलवर, सिरोही और बारां जिलों में गरीब एवं दलितों का धर्म परिवर्तन करवाने का सिलसिला तेजी से जारी है।
मूर्ति पूजा के खिलाफ भड़का रहे
खुद को मिशनरी मंडली बताने वाले लोग मूर्ति पूजा को खत्म करने, हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने एवं व्रत नहीं करने को लेकर ग्रामीण इलाकों में उपदेश दे रहे हैं। सभी जिलों में कहीं एक कमरे में तो कहीं खुले मैदान में प्रार्थना सभा कर देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ने अथवा कुएं में फेंकने के लिए कहा जा रहा है।
कई जिलों में करवाया जा रहा धर्म परिवर्तन
प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृत संधु से जुड़े लोगों ने पिछले कुछ महीनों में सवाईमाधोपुर और जयपुर जिलों में लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया है। जयपुर जिले के वाटिका में स्थित शिव सागर गार्डन में 28 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करवाने की योजना थी लेकिन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका है।
अलवर में की गई थी शिकायत
अलवर में कुछ लोगों ने अक्टूबर में धर्म परिवर्तन किया था। खुद पर धर्म परिवर्तन करने को लेकर स्वजनों द्वारा बनाये जा रहे दबाव से परेशान होकर एक दंपति ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से शिकायत की थी। इसी तरह सिरोही और बारां में धर्म परिवर्तन की घटनाएं पिछले कुछ महीनों में हुई है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments