आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
रक्षाबंधन की छुट्टी: देख डालिए ये 5 शानदार फिल्में और वेब सीरीज

मनोरंजन जगत

रक्षाबंधन की छुट्टी: देख डालिए ये 5 शानदार फिल्में और वेब सीरीज

मनोरंजन जगत//Maharashtra/Mumbai :

रक्षाबंधन के मौके पर ओटीटी पर कई धमाकेदार वेब सीरीज और नई फिल्में आ रही हैं, जो दर्शकों की मौज करा देंगी। नेटफ्लिक्स लेकर हॉटस्टार और जियो, अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर सीरीज देखने को मिलेंगी।

अगस्त का आखिरी हफ्ता एंटरटेनमेंट के लिहाज से धमाकेदार रहने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आने वाली हैं। इसी हफ्ते रक्षाबंधन जैसे फेस्टिवल होने से मनोरंजन और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। नेटफ्लिक्स लेकर हॉटस्टार और जियो, अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर सीरीज रिलीज होंगी। आइए जानते हैं इस वीक कौन-कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं।
आखिरी सच
‘आखिरी सच’ सच्ची घटनाओं पर बेस्ड सीरीज है। तमन्ना भाटिया के लीड रोल में बनी इस सीरीज में मौतों के रहस्य को सुलझाने वाली कहानी है। अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित और कृति विज जैसे स्टार्स इस सीरीज में नजर आएंगे। रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 25 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।
बजाओ
‘बजाओ’ वेब सीरीज से  रैपर और सिंगर रफ्तार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। म्यूजिकल कॉमेडी सीरीज में तनुज विरवानी, साहिल वैद और साहिल खट्टर जैसे एक्टर हैं। तीन फिल्ममेकर दोस्तों की कहानी पर बेस्ड ये सीरीज का शानदार रहने वाली है। कॉमेडी और क्राइम से भरपूर इस फिल्म में माहिरा शर्मा, आदिनाथ कोठारे और मोनालिसा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगी। ये वेब सीरीज भी 25 अगस्त को आ रही है। जियो सिनेमा पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी।
ब्रो
तेलुगु कॉमेडी फिल्म ‘ब्रो’ को समुथिरकानी ने डायरेक्ट किया है। 2021 की तमिल फिल्म ‘विनोदया सीथम’ के सीक्वल में पवन कल्याण और साई धरम तेज के साथ ही प्रिया प्रकाश वरियर, केतिका शर्मा और ब्रह्मानंदम जैसे मल्टीस्टार हैं। 25 अगस्त से फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर
ऋत्विक धनजानी और अपूर्वा अरोड़ा की नई फिल्म ‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ 25 अगस्त से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। इसमें सिंगापुर की आकर्षक सड़कों से एक नई और दिलचस्प कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में रिथविक नाम का एक यात्री और अपूर्वा नाम की एक लड़की की जर्नी को दिखाया गया है।
वन पीस
इस वीक आने वाली आखिरी फिल्म ‘वन पीस’ है। इस फिल्म की कहानी समुद्री डाकुओं पर है। फिल्म में इनाकी गोडॉय, मैकेन्यू, एमिली रुड, जैकब रोमेरो और ताज स्काईलर हैं। यह एक्शन सीरीज 31 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments