आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
राजस्थान पुलिस: 82 अफसर इधर-उधर, एमएलए की डिमांड पर तबादले

पुलिस प्रशासन

राजस्थान पुलिस: 82 अफसर इधर-उधर, एमएलए की डिमांड पर तबादले

पुलिस प्रशासन//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत एक और बड़ा फेरबदल किया है। चुनाव पूर्व राजस्थान की गहलोत सरकार ने पुलिस विभाग में राजस्थान पुलिस अफसर के तबादले किए हैं। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।

विधानसभा चुनाव को करीब देख अशोक गहलोत सरकार लगातार ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर रही है। चुनाव पूर्व राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है। राजस्थान पुलिस के 82 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादले के आदेश पुलिस मुख्यालय जयपुर ने जारी कर दिए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्दी एक और तबादले की सूची आ सकती है। 
विधायकों की मांग का रखा ध्यान
ऐसी चर्चा है कि चुनाव को निकट देख इस बार सीएम अशोक गहलोत ने अपने विधायकों की राय से तबादले की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस विधायक एक लम्बे से अपने जिलों में तबादले की मांग कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय से जारी तबादले आदेश के अनुसार आदित्य पूनिया को सहायक पुलिस आयुक्त आमेर को जयपुर आयुक्तालय में लगाया गया है। अजीत पाल को पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल सीकर की जिम्मेदारी दी गई है।
दीपक गर्ग एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा भेजे गए 
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के आदेश के अनुसार जारी तबादले लिस्ट में पीएमडीएस में पुलिस उपाधीक्षक बीकानेर अरविंद विश्नोई को पुलिस उपाधीक्षक सीआईडीसीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर भेजा गया है। दीपक गर्ग को पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी, एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर भेजा गया है। जितेंद्र शेखावत पुलिस उपाधीक्षक पर्यटन विभाग जयपुर से पुलिस उपाधीक्षक जेडीए जयपुर भेजा गया है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments