आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
राजस्थान: धरी रह गई पीएचईडी मंत्री की हिदायत, महिला अधिकारी ने ली कैमरे पर रिश्वत

क्राइम

राजस्थान: धरी रह गई पीएचईडी मंत्री की हिदायत, महिला अधिकारी ने ली कैमरे पर रिश्वत

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

जयपुर में पीएचइडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने डिपार्टमेंट में करप्शन पर सख्ती बरतने की हिदायत दी। इसी बीच जयपुर जिले के शाहपुरा उपखंड में एक महिला अफसर ने ठेकेदार से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के पीएचइडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी मंगलवार को जयपुर में एक तरफ अधिकारियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे थे। इस बीच पीएचईडी विभाग के एक महिला घूसखोर अफसर का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह महिला अधिकारी ठेकेदार से अपने ऑफिस में रिश्वत की राशि लेते हुए नजर आई। यह मामला जयपुर जिले के शाहपुरा उपखंड का बताया जा रहा है। जहां एक महिला कनिष्ठ अभियंता ठेकेदार से रिश्वत लेती हुई नजर आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।
वीडियो में रिश्वत की राशि ले रही है कथित महिला कनिष्ठ अभियंता
पीएचइडी की महिला कनिष्ठ अभियंता का यह वीडियो सामने आया है। इसमें महिला अधिकारी अपने कमीशन की एवज में रिश्वत की राशि लेती है। इस दौरान वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ठेकेदार एक बैग लेकर महिला अधिकारी के साथ उसके ऑफिस में आता है। इस बीच बैग को कुर्सी पर रखकर उसमें से रिश्वत की राशि निकलता है। इसके बाद वह राशि कथित महिला अधिकारी के हाथों में सौंप देता है। यह राशि लेने के बाद महिला अधिकारी तत्काल रिश्वत की राशि को अपने ब्लेजर (कोट) की जेब में रख लेती है। इसके बाद ठेकेदार राशि देकर चला जाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पीएचईडी डिपार्टमेंट में जमकर हड़कंप मच गया है।
मंत्री ने जयपुर में सिखाया था ईमानदारी का पाठ
बीजेपी सरकार के पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को जयपुर के जल भवन में अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को विभाग की छवि सुधारने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि विभाग में कमीशन खोरी और कार्यशैली को लेकर लोग उंगलियां उठाते हैं। हमें इस छवि को बदलना होगा। विभाग की योजनाओं से लोगों को फायदा पहुंचाना होगा। इस दौरान मंत्री चैधरी ने पेयजल योजनाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही योजनाओं की प्रगति और उनकी समीक्षा भी की।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments