आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
राजस्थान बजटः  पीएनजी और सीएनजी पर से वैट घटाया, छह नये ट्रोमा सेंटर भी खुलेंगे

आर्थिक

राजस्थान बजटः पीएनजी और सीएनजी पर से वैट घटाया, छह नये ट्रोमा सेंटर भी खुलेंगे

आर्थिक//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहीं दीया कुमारी ने आज बुधवार 10 जुलाई को राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट विधानसभा में पेश किया।  सुबह ठीक ग्यारह बजे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने वित्त मंत्री दीया कुमारी का नाम पुकारा। हालांकि दीया कुमारी अपना बजट भाषण शुरू करतीं उससे पहले विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया लेकिन स्पीकर देवनानी ने उन्हें शांत कराया। विपक्ष की इस हंगामेदार शुरुआत के बावजूद बजट भाषण निर्विघ्न संपन्न हुआ। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस ) और पीएनजी  (पाइप्ड प्राकृतिक गैस)  पर वैट को 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने की घोषणा की है इससे राज्य में आम आम आदमी को बड़ी राहत मिलने वाली है।

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजधानी जयपुर में मेट्रो की रफ्तार बढ़ाने की घोषणा भी की गयी है। इसके अलावा  दीया कुमारी ने जयपुर में मेट्रो ट्रेन के विस्तार का वादा किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए JMRC का केन्द्र सरकार के साथ ज्वाइंट वेंचर होगा। इसके विस्तार से दिनोंदिन फैलते जा रहे जयपुर को ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर सुविधा मिल पाएगी। अभी मेट्रो ट्रेन जयपुर में बेहद सीमित दायरे में संचालित हो रही है.

राजस्थान में छह नए ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे
दीया कुमारी ने इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए उद्देश्य से प्रदेश में छह नए ट्रोमा सेंटर खोलने की बड़ी घोषणा की है। राहत की बात यह है इनमें से दो ट्रोमा सेंटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आने वाले बांदीकुई और दौसा में खोले जाएंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीते कुछ से हादसों में बेजा इजाफा हुआ है। सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को बचाने के दिशा में एक और बड़ा कदम भी इस बजट में बढ़ाया गया है। इसके तहत अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

राजस्थान बजट की प्रमुख घोषणाएं

✅   जोधपुर के कंकानी/ रोहिट एरिया में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग पार्क की घोषणा ।
✅राजस्थान में दो सोलर पार्क की घोषणा । एक पार्क जैसलमेर और दूसरा बीकानेर में बनाया जाएगा... 
✅    राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट नीति लाईं जाएगी.... 
✅   राजस्थान सरकार रोडवेज के लिए 500 नई बसें खरीदी जाएंगी... 
✅  300 इलेक्ट्रिक बसों की होगी खरीद... 
✅  6000 करोड़ खर्च कर नई सड़क परियोजना... 
✅   राजस्थान सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में पांच हजार करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे... 
✅   हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की सड़कें... 
✅   'रोडवेज में होंगी नई भर्तियां'
रोडवेज में 1650 पदों पर भर्ती करने का एलान... 
✅  डूंगरपुर में शिल्पग्राम बनाया जाएगा... 
✅  खाटूश्यामजी के लिए 100 करोड़ के विकास कार्यों की बजट में घोषणा... 
✅  माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी राजस्थान सरकार... 
✅  जनवरी में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन करेगी सरकार... 
✅  राजस्थान में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब की स्थापना होगी... 
✅   हर घर उजाला। 
208000 घरों में आगे आने वाले 2 साल लोग में विद्युत कनेक्शन 25 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे जिससे बिजली चोरी रोकी जा सके... 
✅  दिल्ली की तर्ज़ पर ,जयपुर में राजस्थान मंडपम बनेगा... 
✅   राजस्थान में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी.. 
✅  हरियालो राजस्थान! सात करोड़ पौधे लगाए जाएँगे... 
✅  बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन बनेगा... 
✅  पेयजल योजना के लिए 5000 करोड़ की योजना.... 
✅   हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हैंडपंप लगेंगे । अमृतकाल में 5 सालों की कार्ययोजना बनाई... 
✅  300 इलेक्ट्रिक बसों की होगी खरीद 6000 करोड़ खर्च कर नई सड़क परियोजना... 
✅  "राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित है... 
✅  राजस्थान में 30 करोड़ की लागत से 2750 से अधिक किलोमीटर की लंबाई वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने का बजट में प्रस्ताव...
✅  5 साल में 4 लाख भर्तियां होगी 
युवा नीति -2024 बनेगी... 
✅  गुरू-शिष्य की परंपरा को देखते हुए राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद को अब कुलगुरू नाम से किए जाने का बजट में प्रस्ताव रखा गया है... 
✅  बजट में प्रदेश के लिए हरयालो राजस्थान मिशन शुरू करने का ऐलान जिसमें 5 साल में 4000 करोड़ के पर्यावरणीय काम शुरू किए जाएंगे. वहीं 10 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए नई नर्सरी बनाई जाएंगी जहां हर जिले मेंं स्थानीय पौधे तैयार होंगे... 
✅  बजट में राजस्थान में युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए युवा नीति 2024 लाने की घोषणा..

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments