आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर BSF की कार्रवाई, ड्रग तस्कर दो पाकिस्तानियों को किया ढेर

राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई

सेना

राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर BSF की कार्रवाई, ड्रग तस्कर दो पाकिस्तानियों को किया ढेर

सेना//Rajasthan/ :

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होने के संदेह में दो पाकिस्तानियों को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि यह घटना सोमवार रात बाड़मेर में सीमाक्षेत्र के पास हुई। उन्होंने बताया कि तलाशी के बाद करीब तीन किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया गया |

 

 

मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात बाड़मेर के पास हुई है। पता चला है कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होने के संदेह में बीएसएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि तलाशी के बाद करीब तीन किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

BSF ने की कार्रवाई
बता दें कि भारत राजस्थान (Rajasthan) के पश्चिमी छोर पर पाकिस्तान के साथ लगभग 1,036 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आए दिन मादक पदार्थों की खेप ड्रोन के जरिए भेजे जाने क मामले सामने आते रहते हैं। इसे लेकर BSF की और से कार्रवाई भी की जाती है।

पिछले दिनों भी पाकिस्तानी ड्रोन कर रहे थे सीमा पार करने की कोशिश 
गौरतलब है कि भारत के पश्चिमी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ लगभग 1,036 किलोमीटर लंबी सीमा राजस्थान से लगती है।इस इलाके में BSF हमेशा मुस्तैद रहती है और पाकिस्तान के नापाक इरादों को असफल करती है।भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आए दिन मादक पदार्थों की खेप ड्रोन के जरिए भेजे जाने के मामले सामने आते रहते हैं। 

इसके अलावा इस इलाके में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश भी होती रहती है। इसे लेकर BSF की और से कार्रवाई भी की जाती है।  पिछले दिनों भी बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम किया था। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के इस इलाके में बीते काफी समय से ड्रग्स की तस्करी के मामले भी काफी बढ़ गए हैं। 


 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments