आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
'द केरल स्टोरी' में दावा साबित करें और इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपये पाएं: मुस्लिम यूथ लीग की चुनौती

मनोरंजन जगत

'द केरल स्टोरी' में दावा साबित करें और इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपये पाएं: मुस्लिम यूथ लीग की चुनौती

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Kerala/ :

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा शाखा मुस्लिम यूथ लीग ने 'द केरला स्टोरी' में इस आरोप को साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है कि 32,000 लड़कियों को 'लव जिहाद' के जरिए इस्लाम में परिवर्तित किया गया और सीरिया ले जाया गया।

रिलीज़ से पहले ही विवाद में आयी फिल्म 'द केरला स्टोरी' के खिलाफ केरल में विरोध तेज हो रहा है। सीपीआई (एम) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने फिल्म की कड़ी आलोचना की है, इसे "प्रचार फिल्म" कहा है।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की युवा शाखा, मुस्लिम यूथ लीग ने सोमवार को द केरल स्टोरी के समर्थकों के लिए एक चुनौती पेश की।यूथ लीग के राज्य महासचिव पीके फिरोज ने फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की कि 32,000 लड़कियों को 'लव जिहाद' के जरिए इस्लाम में परिवर्तित किया गया और सीरिया ले जाया गया।
पीके फिरोज ने कहा कि जिसके पास सबूत है वह इसे मुस्लिम यूथ लीग के जिला केंद्रों के काउंटर पर जमा कर इनाम की रकम हासिल कर सकता है.

बता दें कि अदा शर्मा अभिनीत केरला स्टोरी, सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित है और 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । इसे सूर्यपाल सिंह और विपुल अमृतलाल शाह ने लिखा है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments