आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
इस महीने ओटीटी पर पौबारह: रिलीज होंगी पूरी 12 फिल्में और सीरीज

मनोरंजन जगत

इस महीने ओटीटी पर पौबारह: रिलीज होंगी पूरी 12 फिल्में और सीरीज

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

मनोरंजन के नजरिए से मार्च महीना खास होने वाला है। इस महीने में एक तरफ जहां लोगों पर होली का खुमार चढ़ने वाला है। वहीं, ओटीटी पर कई बेहतरीन सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होंगी। 

मार्च माह में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो सिनेमा, सोनी लिव, जी5, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो समेत बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस महीने एक्शन, साइको-थ्रिलर, क्राइम-ड्रामा जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी। इन सीरीज और फिल्मों को आप अपने वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
मामला लीगल है
एक मार्च को नेटफ्लिक्स पर रवि किशन स्टारर ‘मामला लीगल है’ एक मार्च को रिलीज हुई। यह वीडी त्यागी पर फोकस है, जो पटपड़गंज बार एसोसिएशन के एनर्जेटिक अध्यक्ष हैं और भारत के अटॉर्नी जनरल बनना चाहते हैं। यह सीरीज 1 मार्च, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 
सनफ्लॉवर 2
सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा स्टारर ‘सनफ्लॉवर 2’ भी 1 मार्च को रिलीज हुई। यह 2021 में आई ‘सनफ्लॉवर’ का सीक्वल है। यह एक क्राइम मिस्ट्री सीरीज है, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया है। 
‘ईगल’
बीते महीने रिलीज हुई 100 करोड़ी ‘ईगल’ का बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं चल सका। फिल्म में रवि तेजा, अनुपमा परमेश्वरन समेत कई अन्य कलाकार हैं। यह फिल्म 2 मार्च को ईटीवी विन पर रिलीज होगी।
महारानी-3
वेब सीरीज ‘महारानी’ के दो सीजन आ चुके हैं। यह 1990 के दशक में बिहार की राजनीति पर आधारित है। सीरीज में हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। इसका तीसरा 7 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज होगा।
हनुमान
तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ पैन इंडिया रिलीज थी। जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में थे। फिल्म कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान हनुमान की महाशक्ति हासिल कर लेता है। यह फिल्म 8 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी।
मेरी क्रिसमस
‘मेरी क्रिसमस’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जो जनवरी में रिलीज हुई। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया। इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। यह फिल्म 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
‘शो टाइम’ 
इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह स्टारर वेब सीरीज ‘शो टाइम’ 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह सीरीज फिल्मी दुनिया की चकाचैंध और संघर्ष को दिखाती है।
‘ऐ वतन मेरे वतन’ 
‘ऐ वतन मेरे वतन’ आजादी से पहले पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म की कहानी उषा मेहता के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1942 में एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन शुरू किया था। फिल्म 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें सारा अली खान लीड रोल में है।
फाइटर
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय , दीपिका पादुकोण स्टारर श्फाइटर 21 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया।
ज्विगाटो
कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी स्टारर ‘ज्विगाटो’ भी 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे नंदिता दास ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक फूड डिलीवरी बॉय की कहानी को दिखाती है।
ओपनहाइमर
इसके अलावा, ‘ओपनहाइमर’ को जियो सिनेमा पर 21 से देख सकते हैं। वहीं, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला एपिसोड 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इसमें कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह है। 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments