साइंस///Islamabad :
भारत से प्रतिस्पर्धा कर रहे पाकिस्तान ने चीन की सहायता से अपना पहला मून मिशन बीते सप्ताह लांच किया था। चीन की शंघाई यूनिवर्सिटी एसजेटीयू और पाकिस्तान की नेशनल स्पेस एजेंसी सुपारको इस ज्वाइंट मिशन को पहली कामयाबी मिलने की सूचना है। आईक्यूब-कमर नाम के मून मिशन ने चंद्रमा की कक्षा में ली गई चांद की पहली तस्वीर भेजी है।
पाकिसतान के जियो न्यूज के का कहना है कि इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टेक्नॉलजी (आईएसटी) ने आज, शुक्रवार 10 मई को मिशन के पहली तस्वीर भेजने की जानकारी दी है। आईएसटी ने इसे एक अभूतपूर्व कामयाबी बताया है। कमर चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करने वाला पहला पाकिस्तानी उपग्रह है, उसने 12 घंटों में अपना चक्कर पूरा किया है।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की 8 और 9 तारीखों के बीच खींची गईं तस्वीरें चंद्रमा की सतह की एक झलक दिखाती है। इसमें चंद्रमा के ऊबड़-खाबड़ इलाके और गड्ढों को देखा जा सकता है। वहीं, एक फोटो में सूर्य के साथ पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह को दिखाया गया है। आईक्यूब-कमर यानी iCUBE-Q मिशन अंतरिक्ष अन्वेषण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का भी एक उदाहरण माना जा रहा है। इस मिशन को तीन मई को चीन के हैनान प्रांत से लॉन्च किया गया था और 8 मई को दोपहर 1:14 बजे चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया था।
आईएसटी ने कहा, 'आईक्यूब-कमर चंद्रमा की सतह से 200 किलोमीटर की दूरी से चंद्र कक्षा की छवि लेगा और आईक्यूब के सिग्नल पृथ्वी पर 360,000 से 400,000 किमी की दूरी तय करके प्राप्त होंगे।' आईएसटी ने ये भी बताया कि आईक्यूब-कमर ने चंद्रमा के चारों ओर तीन चक्कर लगाए हैं। आईक्यूब कमर में ऑर्बिटर चंद्रमा की सतह की छवि लेने के लिए दो ऑप्टिकल कैमरे लगे हैं।
Comments