पिछले साल 2023 में इन पांच कारों ने किया अपने सफर को बाय बाय
ऑटोमोबाइल//Delhi/New Delhi :
बीएस-6 फेज-2 नॉर्म्स के तहत अपडेट न होने और कम सेल्स के चलते इस साल कई गाड़ियां बंद कर दी गईं। ये गाड़ियां अब भारतीय सड़कों पर नहीं दिखाई देंगी। मारुति, महिंद्रा जैसी कंपनियों की कारें बंद के दी हैं।
नए साल २०२४ में कई जबरदस्त कारें भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तैयारी के साथ उतरीं हैं ,तो वही कुछ कारओं ने बाजार को हमेशा के लिए बाय बाय कर दिया है। सख्त एमिशन नॉर्म्स के चलते कई गाड़ियां डिसकंटीन्यू कर दी गईं। कई मॉडल्स को कंपनियों ने कम बिक्री की वजह से भी बंद कर दिया। इनमें मारुति से लेकर वॉल्वो जैसी कंपनियां शामिल हैं। पढ़िए कौन सी हैं वे पांच कारें जिन्होंने इस साल टाटा-बाय-बाय कह दिया...
मारुती आल्टो 800(Maruti Alto 800 )
25 साल से भी ज्यादा समय तक मिडिल क्लास की फेवरेट रही मारुती अल्टो 800 का सफर इस साल 2023 में खत्म हो गया। इसकी जगह Alto K10 ने ली। 800cc पेट्रोल इंजन में आने वाली ये देश की सबसे सस्ती कार थी। बीएस-6 फेज-2 नियमों के आने से इसे बंद किया गया।
वॉल्वो XC40 (Volvo XC40)
लग्जरी कार कंपनी वॉल्वो ने इस साल अपनी XC40 एसयूवी को भारत में बंद कर दिया है। कम सेल्स इसकी वजह बताई जा रही है। वॉल्वो एक्ससी40 की कीमत 46.40 लाख रुपए थी। कंपनी ने इस साल इसे XC40 Recharge से रिप्लस किया है
महिंद्रा अल्टुरास G4 (Mahindra AlturasG4 )
महिंद्रा की 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी अल्टुरस जी4 को भी इस साल से डिसकंटीन्यू कर दिया गया है। एक समय था जब महिंद्रा के लाइनअप की सबसे महंगी इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी तगड़ी कारों से होता था। उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट न होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 30.68 लाख रुपए थी।
स्कोडा ओक्टाविआ (Skoda Octavia )
स्कोडा ने 2023 में अपनी प्रीमियम सेडान ऑक्टाविया को भारत में डिसकंटीन्यू कर दिया। कंपनी ने इसे 2001 में लॉन्च किया था और कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) रूट से बेचा जा रहा था। दो दशकों में 1 लाख से ज्यादा घरों में पहुंचने वाली इस कार को भी बीएस-6 नॉर्म्स में अपडेट न किए जाने के बाद बंद कर दिया गया। इसके भी नए अवतार में आने की उम्मीद है।
किआ कार्निवाल (Kia Carnival )
कोरियाई कर निर्माता कंपनी किआ ने 2020 में लॉन्च कर्निवल एमपीवी को इस साल बंद कर दिया है। यह भारत में कंपनी की इकलौती प्रीमियम थी। इसे बीएस-6 फेज-2 नियमों के अनुसार अपडेट नहीं करने के बाद हटाया गया। अगले साल कार्निवल नए अवतार में आ सकती है।
Comments