आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Mesh Rashifal 2023 : मेष राशि के जातक नववर्ष 2023 में आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे, वाणी पर रखें नियंत्रण

Mesh Rashifal 2023

वार्षिक राशिफल 2024

Mesh Rashifal 2023 : मेष राशि के जातक नववर्ष 2023 में आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे, वाणी पर रखें नियंत्रण

वार्षिक राशिफल 2024//Rajasthan/Jaipur :

अंग्रेजी नववर्ष 2023 शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। न्यूजठिकाना परिवार की मनोकामना है कि नया वर्ष सभी के जीवन में शुभता लेकर आए। सभी की यह जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है। सभी राशियों के जातकों विशेषरूप से न्यूजठिकाना के पाठकों की इस जिज्ञासा का निवारण कर रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषी विष्णुजी..

वर्ष 2023 में विभिन्न ग्रहों के गोचर के आधार पर यह  mesh rashifal 2023 तैयार किया गया है। हालांकि यह भविष्यवाणी एक समूह विशेष के लिए संभावित परिणामों को प्रदर्शित करता है लेकिन व्यक्ति विशेष के लिए उसकी कुंडली का विस्तृत अध्ययन कर कुंडली विशेष में ग्रहों की स्थिति के अनुसार बदलाव अपेक्षित है l

वर्ष 2023 की शुरुआत में यानी जनवरी में उनकी राशि के स्वामी मंगल महाराज का उनके द्वितीय भाव में वक्री अवस्था में विराजमान होना उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाएगा लेकिन साथ ही उन्हें अपनी वाणी में थोड़ा मिठास लाने की सलाह दी जाती है ताकि नजदीकी रिश्तो में तनावपूर्ण स्थिति को टाला जा सके l इसके साथ ही 12वें घर में गुरु महाराज का अपनी ही राशि में स्थित होना जातक को धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति विचारवान बनाएगा एवं विदेश गमन में सहायक होगा l इसके साथ ही शुक्र, शनि एवं सूर्य महाराज का नौवें, दसवें और ग्यारहवें घर में गोचर व्यवसायिक गतिविधियों मैं उन्नति एवं मान-सम्मान एवं लोकप्रियता की ओर अग्रसर करेगा l नौकरी में कार्यरत एवं राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए यह अवधि अत्यधिक प्रबल रहेगी एवं अच्छे शासकीय समर्थन की आशा की जाती है l

फरवरी महीने में द्वितीय भाव के स्वामी शुक्र महाराज का एकादश भाव में गोचर धन अर्जन के दृष्टिकोण से उत्तम फलों की प्राप्ति कराएगा एवं इस दौरान दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के कई अवसर प्राप्त होंगे l मेष लग्न की जातकों के लिए यह समय प्यार-मोहब्बत के लिहाज से उत्तम फल प्रदान करने वाला होगा l

वृषभ राशि के जातक जाने वर्ष 2023 का अपना राशिफल और क्लिक करें नीचे लिखे लिंक को

वृषभ राशि के जातकों के लिए नववर्ष 2023 राशिफल : वित्त वर्ष की समाप्ति तक विदेश में व्यापार या नौकरी से लाभ के योग, अथक परिश्रम का मिलेगा फल, सेहत पर ध्यान दें और व्यवहार मधुर रखें | News Thikana

मार्च महीने में राशि स्वामी मंगल के तृतीय भाव में गोचर के फल स्वरुप छोटी दूरी की यात्राओं के द्वारा व्यापार आदि में लाभ दिलाने में सहायक होगा l इसके साथ ही छोटे भाई बहनों का सहयोग भी मिलेगा l साहस और पराक्रम के भाव में राशि स्वामी के गोचर के फलस्वरुप साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी एवं आत्मविश्वास के बल पर सफलता प्राप्त होगी l

अप्रैल के महीने में नवम एवं 12वें भाव के स्वामी गुरु महाराज के आपकी राशि में गोचर के फलस्वरुप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी l बृहस्पति महाराज की पंचम दृष्टि से संतान संबंधी सुखद समाचार एवं सप्तम दृष्टि से दांपत्य जीवन में चली आ रही समस्याओं में कमी आएगी l व्यापार में वृद्धि होगी व्यापार में वृद्धि होगी एवं भाग्य का साथ मिलेगा l अटके हुए कामों में भी तेजी आएगी l

मिथुन राशि के जातक जाने वर्ष 2023 का अपना राशिफल और क्लिक करें नीचे लिखे लिंक को

https://www.newsthikana.com/post/new-year-2023-horoscope-for-gemini-natives-at-the-beginning-of-the-year-the-end-of-saturn-s-shadow-will-remove-stress-avoid-negative-thoughts-and-bring-sweetness-to-speech--rv35685

मई और जून के बीच में आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। इस समय पारिवारिक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद संभव है। यह समय आपकी माताजी के स्वास्थ्य में गिरावट लेकर आ सकता है इसलिए इस दौरान उनकी सेहत का ध्यान रखें। करियर में ज्यादा गुस्सैल रवैया ना अपनाएं, नहीं तो परेशानी हो सकती है।

जुलाई एवं अगस्त माह में आपकी काबिलियत के बल पर व्यापार एवं नौकरी में तरक्की के योग प्रबल होंगे l विदेश जाने के इच्छुक जातकों को सफलता प्राप्त होगी l इस दौरान कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी सफलता के योग हैं l विरोधियों को इनकी सही जगह दिखाने के लिए यह माह उपयुक्त है l

सितंबर और अक्टूबर के महीनों में व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा। इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी के स्वभाव और उनकी सेहत का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपके बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत आ सकती है। आपका व्यवहार भी थोड़ा बहुत बदलेगा।

नवंबर और दिसंबर के महीनों में खर्चों में तेजी आएगी। राहु के द्वादश भाव में जाने से अवांछित यात्राएं होंगी जिन पर आपको धन खर्च भी करना पड़ेगा। कुछ ऐसे खर्च आपके सामने आएंगे जो बेवजह के होंगे लेकिन आप अपनी निजी जिंदगी में खुश नजर आएंगे। प्रेम जीवन में अच्छे संकेत देखने को मिलेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा।

You can share this post!

author

VIshnu Ji

By News Thikhana

Comments

Leave Comments