आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Saas Bahu Aur Flamingo : सास-बहू को ऐसे लड़ते कभी नहीं देखा होगा! दमदार एक्शन से धूम मचाती नई वेब सीरिज

मनोरंजन जगत

Saas Bahu Aur Flamingo : सास-बहू को ऐसे लड़ते कभी नहीं देखा होगा! दमदार एक्शन से धूम मचाती नई वेब सीरिज

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

Saas Bahu Aur Flamingo : सास-बहुओं का जिक्र आते ही आपको टीवी सीरियल याद आ जाते हैं, लेकिन ये सास-बहुएं गजब लड़ती हैं पर आपस में नहीं, गुंडो से। 

Saas Bahu Aur Flamingo : सास-बहू और फ्लेमिंगो की कहानी एक बहुत मजबूत और शक्तिशाली महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे प्यार से रानी बा कहा जाता है। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने इस किरदार में अपनी दमदार अदाकारी से जान दी है। सीरीज में उनकी दो बहुओं का किरदार ईशा तलवार और अंगिरा धर ने निभाया है और बेटी का किरदार राधिका मदान ने निभाया है, जो रानी बा के दो बेटों की जानकारी के बिना फ्लेमिंगो नामक दवा के अवैध तस्करी में शामिल हैं। वहीं, इस ड्रामा में फ्लेमिंगो की खपत के कारण मुंबई में एक नाइट बार में हुई मौत, देश में फ्लेमिंगो की तस्करी के लिए कौन जिम्मेदार है, यह पता लगाने के लिए एक जांच की शुरुआत होती है। इसमें यह देखना काफी दिलचस्प है कि रानी बा, उनकी बहुओं और उनकी बेटी पर निर्भर हैं कि वे खुद को एक बहुत ही कठिन परिस्थिति से उबारती हैं।


गुंडों से लड़ती सास-बहू की जोड़ी
अक्सर क्राइम, ड्रामा या ऐसी एक्शन-सस्पेंस थ्रिलर सीरीज मर्दों के आधिपत्य वाले क्षेत्र माने जाते हैं, पर ‘सास, बहू और फ्लेमिंगों’ में ये सारा काम औरतें कर रही हैं और वो भी बिना किसी भूमिका बनाए या टाइट कपड़े पहन चेहरे के एक्सप्रेशन उड़ाए। घाघरा-चोली पहने, शरीर पर गोदना के बहुत सारे निशान और कठपुतली के नाच की गुड़ियां बनातीं ये महिलाएं गुंडों का हमला होते ही इन्हीं घाघरों में स्टंट कर रही हैं। सीरीज में खून-खराबा इस कदर है, जो वीभत्सता के स्तर पर पहुंच जाता है, लेकिन ये सब जस्टफिाई इसलिए होता है क्योंकि हर एक्शन सीन के आसपास बुने एक हालातों और भावों से आप कनेक्ट कर पाएंगे।

8 एपिसोड की है वेब सीरीज
8 एपिसोड की इस सीरीज में पहले एपिसोड से ही आप कहानी के साथ इंगेज होने लगते हैं। शुरुआत के 2 एपिसोड थोड़े हल्के पलों वाले हैं। शुरुआत में विदेश से आए सावित्री के दोनों बेटे आपको कार्टून करेक्टर लगते हैं। वो जिस तरह से हालातों को देखते हैं और पर्दे के पीछे की कहानी जो है, वो सब बढ़िया चलता है। किसी भी कहानी की सबसे मजेदार बात होती है कि कहानी की शुरुआत में नजर आने वाले किरदार कहानी के अंत तक कुछ और हो जाएं। जो बेटे आपको शुरुआत में अटपटे से लगते हैं, आखिर तक उनके किरदार कैसे बदल जाते हैं, वो चैंकाने वाले हैं। हर एपिसोड में जबरदस्त सीक्वेंस हैं और आखिर के क्लाइमैक्स तक आते-आते आप बस सारे रहस्य जानना चाहते हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments