आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
प्रेरक: बूढी या जवान महिला एथलीट...? वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक दो नहीं..  3-3 गोल्ड  मेडल जीतकर लहराया तिरंगा 

स्पोर्ट्स

प्रेरक: बूढी या जवान महिला एथलीट...? वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक दो नहीं..  3-3 गोल्ड मेडल जीतकर लहराया तिरंगा 

स्पोर्ट्स/एथलेटिक्स/Delhi/ :

POLAND : भारत की 95 साल की भगवानी देवी डागर ने इतिहास रच दिया है।उन्होंने पोलैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया। देश की इस उम्रदराज एथलीट ने पोलैंड में आयोजित हुई नौवीं वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स इनडोर चैंपियनशिप 2023 में 60 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट की प्रतियोगिताओं में 3 स्वर्ण पदक हासिल किए।

दादी एथलीट के नाम से है प्रसिद्ध

95 साल की एथलीट भगवानी देवी  पोलैंड में आयोजित हुई नौवीं वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स इनडोर चैंपियनशिप 2023 में तीन मेडल जीतने के बाद भारत लौट आई है। दादी एथलीट के नाम से प्रसिद्ध भगवानी यह कारनामा करके स्वदेश लौट आई हैं। देश लौटने के बाद एयरपोर्ट पर उतरते ही भगवानी देवी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भगवानी देवी ने लोगों को एक संदेश  देते हुए कहा कि "अपने बच्चों को पढ़ाओ-लिखाओ, दौड़ करवाओ, ताकि बच्चे अपने देश का नाम रोशन कर सकें। " भगवानी देवी के बेटे ने भी अपनी माँ के मैडल के रंग बदलने और एक साथ तीन तीन गोल्ड जीतने पर ख़ुशी जताई। 

सीएम केजरीवाल और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दी बधाई 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बधाई देते हुए कहा, "किसी भी उम्र में तीन स्वर्ण पदक जीतना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन 95 साल की उम्र में यह कर दिखाना किसी करिश्मे से कम नहीं। मैं भगवानी देवी को उनकी इस यादगार उपलब्धि के लिए बहुत बधाई देता हूं। आपकी स्पीरिट वाकई बहुत प्रेरित करने वाली है। हमें अपने इन बुजुर्गों पर बहुत गर्व है।" 
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, "इस साल मुझे भगवानी देवी को दिल्ली महिला आयोग के अवॉर्ड से सम्मानित करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने 3 स्वर्ण पदक जीते हैं। लव यू दादी।"

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments