आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
TMKOC : धारावाहिक विवादों में घिरा, अब ‘बावरी’ का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने लगाये प्रोड्यूसर असित मोदी पर दुर्व्यवहार के आरोप

मनोरंजन जगत

TMKOC : धारावाहिक विवादों में घिरा, अब ‘बावरी’ का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने लगाये प्रोड्यूसर असित मोदी पर दुर्व्यवहार के आरोप

मनोरंजन जगत//Maharashtra/Mumbai :

Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah : सुप्रसिद्ध टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों बदनामी झेलने को मजबूर है। कारण है इस धारावाहिक के निर्माता असित मोदी पर एक के बाद एक आरोपों का लगना। पहले मिसेज तारक मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा के मेहता ने शो को छोड़ा। उसके बाद तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शो से नाता तोड़ लिया था।

फिर, पिछले दिनों रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने तो असित मोदी पर यौन उत्पीड़न  का आरोप लगाते हुए शो को छोड़ दिया था। अब ताजा विवाद बावरी का किरदार निभाने की तरफ से खड़ा हुआ है। उन्होंने हाल ही में प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर सेट पर ‘दुर्व्यवहार’ करने का आरोप लगाकर सभी को चौंका दिया था लेकिन अब मोनिका कुछ नये आरोप लगाते हुए कहा है, असित मोदी ने धमकी दी है कि वह उन्हें मुंबई में काम करने नहीं देंगे। मोनिका ने कहा कि वह पहले से ही मेंटल ट्रॉमा में हैं और असित मोदी की धमकी ने इसे और बढ़ा दिया है। इससे उनके करियर पर असर पड़ रहा है।

मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने एक साक्षात्कार में कहा, असित कुमार मोदी ने मुझे धमकी दी कि वह मुंबई में काम नहीं कर पाएंगी। मैं पहले से ही अपनी मां को खोने के कारण मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही थी और यहां वह मुझे मेरा करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे थे और सच में इसका मेरे करियर पर प्रभाव पड़ा है।

प्रोडक्शन हेड को बताया ‘बदतमीज’

मोनिका भदौरिया ने कहा, “मैंने शो तारक मेहता..शो छोड़ने के बाद काम करने के लिए संघर्ष किया। इसने मेरे जीवन और करियर को प्रभावित किया है। मोनिका ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी को ‘बदतमीज’ कहा और आगे दावा किया कि वह किसी के साथ सम्मानपूर्वक बात नहीं करते हैं।

दिलीप जोशी और सोहेल रमानी के बीच हुआ झगड़ा

एक घटना को याद करते हुए  मोनिका भदौरिया ने बताया कि एक बार उनका दिलीप जोशी (शो में जेठा लाल गड़ा का किरदार निभाने वाले) सर के साथ भी झगड़ा हुआ था और उन्होंने दिलीप सर का सेट पर आना बंद करवा दिया था। दिलीप सर ने कहा था कि अगर सोहेल सेट पर होंगे तो मैं शूटिंग नहीं करूंगा। असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) को दखल देना पड़ा और उन्होंने सोहेल को कुछ समय के लिए सेट से दूर रहने और मामले के शांत होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा।

शो खोने के डर से कोई नहीं बोल रहाः मोनिका भदौरिया

मोनिका भदौरिया ने दावा किया कि काम खोने के डर से तारक मेहता… के सेट पर कोई भी कलाकार निर्माताओं के व्यवहार के खिलाफ नहीं बोलता है। उन्होंने कहा, “जब तक वे वहां काम कर रहे हैं, तब तक कोई भी उनके खिलाफ नहीं बोलेगा। मुझे पता है कि आप उनसे अभी पूछेंगे,  तो वे इन स्थितियों से इनकार करेंगे क्योंकि उन्हें पैसे मिल रहे हैं।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments