आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
कभी सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी, कमरे में पहरा देते थे घरवाले... आज बने देश के सबसे बड़े हीरो

स्पोर्ट्स

कभी सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी, कमरे में पहरा देते थे घरवाले... आज बने देश के सबसे बड़े हीरो

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Maharashtra/Mumbai :

मोेहम्मद शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। इसी मैच में वह वनडे क्रिकेट में चैथी बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा उनके नाम एक और गजब का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

‘अगर मुझे मेरे परिवार का साथ नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट छोड़ देता। मैंने 3 बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था। मेरा घर 24वीं मंजिल पर था और मेरे परिवार को लगता था कि मैं कहीं अपार्टमेंट से कूद न जाऊं।’ ये शब्द भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के थे। ये वो समय था, जब उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर का जिक्र किया था। लेकिन समय के साथ-साथ कठिनाइयां कम हुईं और शमी इतिहास लिखने चल पड़े। आज शमी की गेंदबाजी का लोहा दुनिया मान रही है।
मोहम्मद शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। इसी मैच में वह वनडे क्रिकेट में चैथी बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा उनके नाम एक और गजब का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 
तीन-तीन बार सुसाइड करना चाहते थे शमी
यहां तक पहुंचने की राह शमी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी। पिछले कुछ वर्षों से शमी कई आरोपों और विवादों से जुड़े रहे। यही वो समय था, जब उन्होंने एक बार नहीं, तीन-तीन बार सुसाइड करने की ठान ली थी। ये वो समय था, जब शमी 2015 वर्ल्ड कप के बाद चोट से वापसी कर रहे थे और उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत उथल-पुथल मची थी। लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था। परिवार का साथ मिला और वह अपने बुरे वक्त से लड़कर इस मुकाम तक पहुंचे।
इंस्टाग्राम लाइव पर बयां की थी दास्तां
दरअसल, 2020 में कोरोनाकाल के दौरान एक रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव में शमी ने सुसाइड का ख्याल आने वाली बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल हो गया था। इसके बाद टीम में वापसी करने में मुझे 18 महीने लगे और वह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर था। आप जानते हैं कि रिहैब कितना मुश्किल होता है और उसके बाद पारिवारिक समस्याएं। ये सब चल रहा था और इसी बीच आईपीएल से 10-12 दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया। मीडिया में काफी कुछ चल रहा था, मेरे निजी मुद्दों को लेकर।’
परिवार का साथ नहीं मिलता तो क्रिकेट छोड़ देता
शमी ने आगे कहा था, ‘मुझे लगता है कि अगर मेरे परिवार का साथ मुझे नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट छोड़ देता। मैंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में भी सोचा था। मेरे परिवार में से किसी को मुझ पर नजर रखने के लिए मेरे पास बैठना होता था। मेरा घर 24वीं मंजिल पर था और उन्हें लगता था कि मैं कहीं अपार्टमेंट से कूद न जाऊं। परिवार साथ न होता तो कुछ भयानक कर जाता।’ 
परिवार मुझसे कहता था कि फोकस रहो 
उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार मेरे साथ था और इससे बड़ी ताकत कुछ नहीं हो सकती। वे मुझसे कह रहे थे कि हर समस्या का समाधान होता है और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दो। जिस चीज में तुम अच्छे हो उसमें खो जाओ। इसलिए मैंने सबकुछ खो दिया। मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था। मैं रनिंग एक्सरसाइज कर रहा था। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा था। मैं दबाव में था। अभ्यास के समय में मैं दुखी हो जाता था और मेरा परिवार मुझसे कहता था कि फोकस रहो। मेरा भाई मेरे साथ था। मेरे कुछ दोस्त मेरे साथ थे और मैं यह बात कभी नहीं भूल सकता और अगर वह लोग नहीं होते तो मैं कुछ भयानक कर जाता।’
मोहम्मद शमी ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने बुधवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच के दौरान वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में किसी भारतीय द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट के जहीर खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कीवी टीम के खिलाफ 57 रन देकर सात विकेट लेने वाले शमी ने मौजूदा टूर्नामेंट के छह मैचों में 23 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में जहीर के 21 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी का बॉलिंग फिगर 9.5-57-7 रहा। यह भारत की वनडे हिस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 
वनडे में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 
7-57 - मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप 
6-4 - स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
6-12 - अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993
6-19 - जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2022
6-21 - मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस, 2023
भारत के लिए पिछला विश्व कप रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम था, नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 2003 में 6/23 का प्रदर्शन किया था। एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दो (या अधिक) वर्ल्ड कप में पांच विकेट

2 - मिचेल स्टार्क बनाम न्यूजीलैंड
2 - मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड: एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक विकेट
27 - मिचेल स्टार्क (2019)
26 - ग्लेन मैकग्राथ (2007)
23 - चामिंडा वास (2003)
23 - मुथैया मुरलीधरन (2007)
23 - शॉन टैट (2007)
23 - मोहम्मद शमी (2023)
भारत के लिए पिछला रिकॉर्ड: 21 - जहीर खान (2011)

वर्ल्ड कप मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

7/15 - ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम एनएएम, पोटचेफस्ट्रूम, 2003
7/20 - एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, गकेबरहा, 2003
7/33 - टिम साउदी (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2015
7/51 - विंस्टन डेविस (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1983
7/57 - मोहम्मद शमी (भारत) बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई वानखेड़े, 2023
शमी एक वर्ल्ड कप सीजन में तीन बार पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments