आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
प.बंगाल पर बोले मोदी कि नतीजे सबको चौंका देंगे..!

राजनीति

प.बंगाल पर बोले मोदी कि नतीजे सबको चौंका देंगे..!

राजनीति//Delhi/New Delhi :

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बीजेपी को पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सफलता मिल रही है। वहां चुनाव एकतरफा है और टीएमसी बौखला गई है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दिनों कई अखबारों, टीवी चैनल्स तो कभी न्यूज एजेसियों को साक्षात्कार दे रहे हैं और लोकसभा चुनावों के संदर्भ में सभी को तरह-तरह की नयी-नयी जानकारियां और बयान भी दे रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि पश्चिम बंगाल के नतीजे सबको चौंका देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है। टीएमसी के लोग बौखलाए हुए हैं लगातार हत्याएं हो रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले जेलों में बंद किया जा रहा है।’
भ्रष्टाचार और ईडी पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मोदी सरकार का मैंडेट क्या है। मोदी सरकार ने अपने अफसरों को कहा है कि मेरी सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टाॅलरेंस रहेगा। अब दफ्तर में बैठे लोगों को इसे लागू करना है। मनमोहन सिंह की सरकार थी और तब 34 लाख रुपये पकड़े गए थे। वर्तमान में ईडी ने 2200 करोड़ रुपये पकड़े हैं। अब जो पैसा वापस लाया है, उसका सम्मान होना चाहिए कि उसको गाली गलोच होना चाहिए। हालांकि, गाली गलोच कौन करता है? जिसका पैसा गया है ऐसा वही करता है। इसका मतलब जो चोर पकड़े जा रहे हैं, इसमें जिनकी भागीदारी है वो चिल्ला रहे हैं।’
कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान पर पीएम ने कही ये बात
कश्मीर में हो रही रिकॉर्ड वोटिंग के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सबसे पहले कश्मीर की जो स्थिति बदली है उसके संदर्भ में मैं अपने देश के न्याय तंत्र को प्रार्थना करना चाहता हूं। अगर सरकार किसी काम को कर रही तो उसके लिए एक स्ट्रैटेजी को फॉलो करना पड़ता है। इसके लिए मुझे इंटरनेट बंद करना पड़ा। भले ही मैंने तब इंटरनेट बंद किया था लेकिन अब बच्चे कहते हैं कि 5 साल से इंटरनेट बंद नहीं हुआ है। हमें 5 साल से सब सुविधा मिल रही हैं। दूसरा वहां का सामान्य मानव मतदान करता है तो वो किसी को सिर्फ जिता नहीं रहा है बल्कि भारत के संविधान को गले लगा रहा है। उनको अब विश्वास हो रहा है कि यह सरकार अच्छी है और हम भरोसा कर सकते हैं कि यहां सही होगा। जब जनता को विश्वास हो जाता है कि अब कोई हेराफेरी नहीं हो रही है तो वो मतदान करने आता है। मेरे लिए यह संतोष की बात है कि मेरे कश्मीर के भाई बहन मतदान के लिए आगे आए। उन्होंने मतदान कर के दुनिया को संदेश भी दिया है’। 
370 हटाए जाने के बाद आए बदलाव पर भी बोले मोदी
370 को हटाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘यह न कश्मीर की जनता का एजेंडा और न ही देश की जनता का एजेंडा था। यह अपने फायदे के लिए इसकी दीवार बना कर बैठे थे। वो कहते थे कि 370 हटेगी तो आग लग जाएगी लेकिन आज यह सत्य हो गया कि 370 हटने के बाद कश्मीर के लोगों के बीच एकता बढ़ी है। कश्मीर के लोगों का अपनापन बढ़ रहा है और इसका असर चुनावों में और टूरिज्म में दिख रहा है। जी-20 में भी इसका प्रभाव दिख रहा है’।
अरविंद केजरीवाल के आरोप का दिया जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप ‘पीएम मोदी तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ लें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है।’ विपक्ष के इस आरोप पर कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे, पीएम मोदी ने बताया, ‘उन्होंने ये पाप किया है मैं उसके खिलाफ बोल रहा हूं और इसीलिए उन्हें झूठ बोलने के लिए ऐसी चीजों का सहारा लेना पड़ रहा है।’
ओडिशा की वर्तमान सरकार की 4 जून को है एक्सपायरी
ओडिशा विधानसभा चुनाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘25 साल से ओडिशा में प्रगति नहीं हो रही है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि कुछ ऐसे लोगों की टोली है जिसने पूरे ओडिशा की व्यवस्था पर कब्जा कर लिया है। ओडिशा अगर उन बंधनों से बाहर आएगा तो ओडिशा खिलेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ओडिशा के पास इतने प्राकृतिक संसाधन हैं, इतने समृद्ध राज्य में गरीब लोगों को देखकर दुख होता है। ओडिशा भारत के समृद्ध राज्यों में से एक है। बहुत अधिक प्राकृतिक संपदा है और ओडिशा भी भारत के गरीब लोगों के राज्यों में से एक है, इसलिए ओडिशा के लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। ओडिशा का भाग बदलने वाला है। ओडिशा की वर्तमान सरकार की एक्सपायरी डेट 4 जून है।’

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments