आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
 राजस्थान में आगजनी से बचाव एवं प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गयीं

सामाजिक

राजस्थान में आगजनी से बचाव एवं प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गयीं

सामाजिक//Rajasthan/Jaipur :

 राजस्थान में  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से गुरुवार, 27 जून को स्वास्थ्य भवन में चिकित्सालयों, कार्यालय एवं घर पर आपातकालीन स्थितियों में आगजनी जैसी घटनाओं से बचाव एवं प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

सहायक अग्निशमन अधिकारी  सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षक सावरमल ने स्वास्थ्य भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान फायर ब्रिगेड सहित आग बुझाने के काम में आने वाले विभिन्न तकनीकी उपकरणों के माध्यम से लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया।

 यादव ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए। साथ ही, साहस दिखाते हुए सर्वप्रथम खुद को सुरक्षित करते हुए दूसरों को आग से बचाने के सभी प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बताया कि किचन में काम आने वाले एलपीजी सिलेंडर में बेहतर क्वालिटी की गैस पाइप एवं कनेक्टर की जगह क्लिप आवश्यक रूप से इस्तेमाल में लानी चाहिए। उन्होंने सभी कार्यालयों में आग बुझाने के यंत्रों की समय-समय पर मरम्मत करवाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में फायर ब्रिगेड के टोल फ्री नम्बर 101 पर कॉल करना चाहिए।

इस मॉकड्रिल के दौरान अतिरिक्त निदेशक राजपत्रित डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, एसएनओ आपदा प्रबंधन डॉ अलका शर्मा सहित विभिन्न अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।    
 

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments